राठ क्षेत्र के ग्राम अमगांव स्थित प्रभा शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में बच्चों द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें होली गीतों पर थिरकते बच्चों ने एक दूसरे पर फूल व गुलाल डाल कर जमकर होली खेली। होली मिलन समारोह की शुरूआत विद्यालय की छात्राओं दीक्षा, आस्था, प्रज्ञा, आकांक्षा, सन्तोषी आदि ने गणेश बंदना से की। इसके बाद शुरू हुआ होली का धमाल, जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने होली गीत पर थिरकते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। प्रबंधक अशोक पालीवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि होली का पर्व पवित्र मन से खेलना चाहिए। इस त्योहार पर रंग गुलाल से ही होली खेलनी चाहिए। मिलावटी रंगों से बचना चाहिए क्योंकि इसके गंभीर दुष्परिणाम हो सकते हैं। किसी पर भी जबरन होली न खेलें बल्कि प्रेम भाव से एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर इस त्योहार को मनायें। कार्यक्रम में सभी बच्चों ने खूब रंग उड़ाया ओर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य मुकेश मिश्रा, शिक्षिका मीनाक्षी सहित समस्त स्टाफ व छात्र छात्रायें मौजूद रहीं। रिपोर्ट नेहा वर्मा