राठ/हमीरपुर नगर के प्रेमनगर मुहल्ला नई बस्ती में जलभराव की विकराल समस्या उत्पन्न हो गई है। जलनिकासी का समुचित साधन न होने से नालियों का पानी सड़क पर भरा रहता है। जिससे बस्ती के करीब आधा सैकड़ा से अधिक परिवार अपने घरों से भी निकलने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं। मुहावासियों ने नगर पालिका से जलभराव की समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग की।नागरिकों को बेहतर सेवा देने का दम्भ भरने वाली राठ नगर पालिका की पोल प्रेम नगर बस्ती में जलभराव खोल रहा है । प्रेमनगर मुहल्ला निवासी शिवकुमार गुप्ता, बच्चू गुप्ता, सन्तोष मिश्रा, अशोक सक्सेना, महेन्द्र सक्सेना, दशरथ तिवारी, मोतीलाल गुप्ता, शिवनारायण खरे आदि ने बताया कि मुहाल में आधा सैकड़ा से अधिक परिवार रहते हैं। किन्तु जलनिकासी की कोई व्यवस्था न होने से मुहालवासी जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। बताया कि इस सम्बन्ध में नगर पालिका के अधिकारियों से अनेकों बार शिकायत करते हुए जल निकासी व्यवस्था सुचारू कराये जाने की मांग की। किन्तु पालिका के अधिकारी इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। दरवाजों के सामने भरे गंदे पानी से जहां एक ओर बस्ती के वासिंदों को आने जाने में परेशानी होती है वहीं संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। मुहालवासियों ने उक्त समस्या के स्थाई समाधान की मांग पालिका के अधिकारियों से की। रिपोर्ट नेहा वर्मा edit Dherendra raikwar
घरों के बाहर जलभराव से लोग परेशान : रिपोर्ट- नेहा वर्मा
