राठ/हमीरपुर-प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन के तत्वाधान में समस्त प्राइवेट स्कूल के प्रधानाचार्य/प्रबन्धक/संचालकों ने सरस्वती शिक्षा मंदिर, सिकन्दरपुरा राठ में एक संगोष्ठी एवं होली मिलन समारोह क्राइस्ट कॉनवेन्ट के प्रधानाचार्य रामेश्वर दयाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
समिति के अध्यक्ष कैलाश बाबू यादव ने कहा कि हमें अपने अध्यापन कार्य करने के समय में अपने चरित्र एवं विद्यालय के सभी अध्यापकों को उच्च चरित्र बनाये रखना चाहिए । हमें अपने समिति के नियमों का अनुपालन निष्ठा एवं पूर्ण ईमानदारी के साथ करना चाहिए जिससे हम विद्यालय के बच्चों के उच्च चरित्र का निमार्ण कर सकें।
कार्यक्रम में समस्त विद्यालयों के संचालकों ने एक स्वर में कहा कि हम सभी आगामी सत्र अप्रैल 2018 से किसी भी छात्र/छात्रा का प्रवेश बिना टी.सी. मार्कशीट, नोड्यूज व अभिभावक शपथ पत्र के बिना नहीं करेंगे। कार्यक्रम में आये हुए प्रभा शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज के प्रबन्धक श्री पालीवाल ने कहा कि हमें मजबूत संगठन बनाये रखने के लिए अपने मजबूत इरादों को भी बनाये रखना चाहिए।
इसी संदर्भ को आगे बढाते हुए सुमन भारती बालिका विद्यालय से आयीं प्रवेश तिवारी ने कहा कि समाज को सभ्य बनाने हेतु बालिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए इनकी शिक्षा-दीक्षा पर ध्यान देने की अधिक आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामेश्वर दयाल ने कहा कि हमें आज के वातावरण में एक खुशी का माहौल देने की जरूरत है तथा आपसी भेद-भाव को भुलाकर ऐसे होली मिलन समारोह में एक प्रेम और सौहार्द की भावना यहॉं से ले जाना चाहिए।
इस दौरान राठ के सभी प्राइवेट विद्यालयों के संचालक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जे0के0 कॉनवेन्ट के प्रधानाचार्य जयशंकर कश्यप ने किया सभी का आभार बृजेश कुमार सक्सैना ने किया। रिपोर्ट नेहा वर्मा
Edit Dherendra raikwar