राठ/हमीरपुर –सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष सत्यपाल यादव की अध्यक्षता में उनके आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सपाईयों ने प्रदेस व् देश की भाजपा शासित सरकारों पर निशाना साधते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने पर बल दिया । बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सत्यपाल यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार में किसान, मजदूर, व्यापारी सभी वर्गों का जीवन यापन दूभर हो गया है। नोट बंदी के बाद व्यापारी बुरी तरह से हताश हो गया है। हमारी सरकार में किसानों के साथ सभी लोग लोगों को कल्याणकारी योजनाओं में लाभ मिला है।सपा सरकार द्वारा जनहित कारी योजनाओं को आरम्भ किया था और बीजेपी सरकार उन योजनाओं को अपना बताकर उद्घाटन कर रही है। आई सपोर्ट अखिलेश टीम के बुन्देलखण्ड प्रभारी मुहम्मद परवेज ने कार्यकर्त्ताओं को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने तथा जागरूक किया। इस अवसर पर धर्मेंद्र राजपूत, शोएब हाशमी, विमल राजपूत, अर्जुन राजपूत, दिनेश यादव, संजय यादव, रमा कांत, भगवानदास, नरेन्द्र सिंह, रोहित सक्सेना आदि मौजूद रहे।