एक स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला अभी थमा भी नहीं था कि एक बार फिर से शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई । इस बार स्कूल के ही एक छात्र ने कैम्पस में छात्रा से छेड़खानी कर दी । विरोध करने पर उसके भाई को पीट दिया । पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों में सुलह समझौता करा अपनी जिम्मेदारी निभा ली ।
राठ कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि कक्षा आठ में पढ़ने वाली उसकी पुत्री मंगलवार को विद्यालय में पढ़ाई करने गई थी। जहां पर विद्यालय के ही एक छात्र ने उससे छेड़खानी की। जानकारी होने पर छात्रा के भाई ने आरोपी का विरोध जताया। जिस पर आरोपी छात्र ने उसे अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। छात्रा ने अपने घर पहुंच कर परिजनांे को सारी बात बताई। जिस पर छात्रा के पिता ने कोतवाली पहुंच कर आरोपी छात्र के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी छात्र को उठा कर कोतवाली ले गई। जहां पर दोनों पक्षों में काफी देर तक हुए वार्तालाप के बाद बात समझौते पर पहुंच गई। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आपसी सहमति के आधार पर छात्रा के पिता ने रिपोर्ट लिखाने से मना कर दिया।
रिपोर्ट नेहा वर्मा
Edit Dherendra raikwar