• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कर्ज में डूबे किसान ने फाॅसी लगाकर की आत्महत्या: रिपोर्ट-नेहा वर्मा

बृद्ध किसान ने फांसी लगाकर दी जान
आर्थिक तंगी व साहूकारों के कर्जे की फिक्र में एक ब्रद्ध किसान ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया।
मुस्करा थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ी भिटारी निवासी गोपाल पुत्र अमरचन्द्र ने सोमवार दोपहर अपने सूने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के पुत्र रामसनेही ने बताया कि गोपाल के पास डेढ़ बीघा जमीन थी जिस पर खेती कर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसके तीन पुत्र रामसनेही, बब्लू व अमित हैं जो मेहनत मजदूरी कर अपने पिता का हाथ बंटाते थे। पुत्रों की शादी व बीमारी आदि में गोपाल ने करीब तीन लाख रूपये साहूकारों से कर्ज ले रखा था। जिसकी भरपाई करने को उसके पुत्र दिल्ली में जाकर मेहनत मजदूरी करने लगे। यहां गोपाल अपनी पत्नी व बहुओं के साथ अकेला कुछ खेती बलकट-बटाई पर रख कर किसानी में लगा रहता था। किन्तु प्राक्रतिक प्रकोप के चलते फसलें न बनने से उसे साहूकारों का कर्जा चुकता करने की उम्मीद नहीं दिख रही थी। इन सभी परिस्थितियों के चलते उसके पिता ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया।

Jhansidarshan.in