• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्र छात्राओं को किया गया सम्मान : रिपोर्ट-नेहा वर्मा

 राठ नगर के चरखारी रोड स्थित विराट पैलेस में इम्पैक्ट कोचिंग सेंटर इंस्टीटयूट द्वारा मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्रम्हानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय के डा. अरूण राजपूत तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में हल्के प्रसाद मौजूद रहे। समारोह में अच्छे अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में बीएससी प्रथम वर्ष गणित में अतुल, छाया, बीएससी द्वितीय वर्ष में सर्वेश यादव, शिखा सोनी, तृतीय वर्ष में महेन्द्र व नितिन को सम्मानित किया गया। इसी तरह बीकाम प्रथम वर्ष में अमानत, प्रिया, द्वितीय वर्ष में अर्चना व कवलजीत, तृतीय वर्ष में शुभम, नीतेश व साक्षी को अच्छे अंक लाने के लिये सम्मानित किया गया। जबकि इम्पैक्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट में हाल ही में सम्पन्न हुई परीक्षा में अब्बल रहने वाली शिखा सोनी व खुशबू राजपूत को सर्वाधिक अंक पाने पर तथा संस्थान के महेन्द्र, नितिन तथा काजल का आईआईटी जेएएम में चयन होने पर सभी को डा. हल्केप्रसाद व हरीमोहन चंसौरिया ने पुरस्कार व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा. अरूण राजपूत ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्र छात्राओं में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है। जिससे वह एक दूसरे से आगे की होड़ में निरंतर शिक्षण कार्य में जोर देते हैं। यही लगन उन्हें महत्वपूर्ण पदों पर पहुंचाने में कारगर साबित होती है। आयोजक उमर अहमद व सूर्य प्रकाश सक्सेना अनुज ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन सीतू सेंगर व मु. शोऐब ने किया। इस अवसर पर शरद अग्रवाल, अनुज कोष्ठा, रमाकान्त कुटार, प्रवीण सोनी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार 

edit Dherendra raikwar

Jhansidarshan.in