राठ/हमीरपुर – मंगलवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में विभाग की टीम ने नगर की विभिन्न दुकानों पर छापेमारी करते हुए खाद्य पदार्थों के सेम्पल भरे। इस दौरान नगर की अधिकतर दुकानें बंद पाईं गईं। अधिकारियों ने पांच स्थानों पर खाद्य पदार्थों के नमूने भरे।
होली पर्व पर मिलावट खोरी को रोकने के लिये मंगलवार को खाद्य विभाग की टीम ने नगर में छापेमारी की। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी चन्द्रकांत बाजपेयी ने बताया कि छापेमारी के दौरान तेजपाल पुत्र दयाराम, झल्लू खां पुत्र मैकू खां ओर रवीन्द्र चन्द्र से खोया का सैम्पल भरा गया। इसी तरह नगर के बारह खम्भा चौराहा के समीप स्थित बाल किशन के यहां से सरसों के तेल का सेंपल तथा कोट बाजार स्थित अरविन्द अड़जरिया की दुकान से दाल चीनी का नमूना भरा। टीम में संतोष साहू, मईया दीन प्रजापति और ओमकार मौजूद रहे। छापेमारी की जानकारी होते ही मिटाई व परचून के दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग खडे़ हुए। रिपोर्ट नेहा वर्मा
Edit Dherendra raikwar