• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

होली पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर पीस कमेटी की बैठक : रिपोर्ट- नेहा वर्मा

 

*राठ*/ कोतवाली में होली के पर्व को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग सीओ श्रीराम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी जिसमें सभी से होली के पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गयी। इसमें प्रधानों, नगर के सभासदों तथा गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की।
पीस कमेटी की मीटिंग में बोलते हुये प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि होलिका दहन जिन स्थानों पर होता था उन्हीं स्थानों पर किया जाये, नये स्थानों का चयन न किया जाये। डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा साथ ही शराब की दुकानों को भी नहीं खोला जायेगा और नगर के चारों ओर बैरियर लगाकर बाइकों पर तीन सवारी के बैठने पर चालान किया जायेगा तथा अभी से आप सभी लोग ऐसे लोगों को बता दें कि वह बाइक पर तीन बैठकर न जायें। बाइक पर तीन लोगों के बैठने से ही दुर्घटनाओं की सम्भावना अधिक बनी रहती है। इसके साथ ही यदि किसी को किसी प्रकार की लड़ाई की सम्भावना है कि यहां लड़ाई हो सकती है तो ऐसे में हमारी पुलिस टीम को तुरंत सूचित करें पुलिस पांच मिनट के अंदर आपके पास पहुंच जायेगी। इसके लिए हमने टीमें गठित की हैं, जो कि लगातार भ्रमण करेंगी। होलिका दहन के समय पर बुजुर्ग लोग उपस्थित रहे और पुलिस भी हमारी जिन स्थानों पर होलिका दहन होगा उन स्थानों पर तैनात रहेगी होली के पर्व पर कीचड़ आदि का भी प्रयोग न करें।
वहीं सीओ श्रीराम ने कहा कि पांच व सात वर्ष पूर्व तक के दबंगे होलिका दहन पर जहां हुये हैं उनको चिन्हित कर दिया गया है और जो लोग इन दंगों में शामिल हुये हैं उनको तथा अपराधियों को लाल पर्चा दे दिया गया है, यदि जिन व्यक्तियों के पास लाल पर्चे हैं और यदि वह किसी प्रकार से होली के दौरान किसी भी घटना में पाये गये तो उनके खिलाफ बड़ी कार्यवाही होगी। अभी से हमारी पुलिस मुहालों और गावों में जाकर पता लगा रही है कि कौन कौन अपराधी हो सकते हैं, जो किसी प्रकार की कोई वारदात कर सकते हैं उनको भी चिन्हित किया जा रहा है।
पीस कमेटी की मीटिंग में नगर के सभासद इमरान, लाले, प्रधान संघ के अध्यक्ष रामस्वरूप राजपूत बरदा, देवेंद्र गल्हिया, औड़ेरा प्रधान बहर, बिलरख, कैथा, नौहाई आदि के प्रधान भी उपस्थित रहे। डा. सुल्तान बेग, रशीद राईन तथा एसएसआई रामजीत गौड़, भारत सिंह, नारायण सिंह यादव, गोपाल अवस्थी , नीरज पाठक, संजय सिंह सहित सभी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट नेहा वर्मा EDIT  DHERENDRA RAYKWAR

Jhansidarshan.in

You missed