सोमवार को राठ कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई। अपर पुलिस अधीक्षक लालसाहब यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में होली के त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाये रखने पर चर्चा की गई। एएसपी ने पुलिस फोर्स के साथ नगर में फ्लैगमार्च कर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिया।
होली के पर्व को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने को लेकर जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की कोतवाही नहीं रखना चाहता। जिसके तहत सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक लाल साहब यादव ने कोतवाली परिसर में नगर के वरिष्ठ नागरिकों, सभासदों तथा ग्राम प्रधानों के साथ एक बैठक की। जिसमें विवाद वाले स्थानों की जानकारी लेने के साथ ही होली का त्योहार शांतिपूर्वक मनाये जाने के अदेश अपर एसपी ने दिये। सोमवार देर शाम अपर एसपी लालसाहब यादव ने भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर में फ्लैगमार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोषा दिलाया। स्थानीय पुलिस अधिकारियों को निर्देष दिये कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी न रहने पाये।
*औंता गांव पर रखनी होगी नजर*
वैसे तो क्षेत्र में कई स्थानों पर होली में खासा हुड़दंग होता है किन्तु इस मामले में क्षेत्र के औंता गांव काफी संवेदनशील माना जाता है। विगत करीब चार वर्ष पूर्व होली के त्योहार पर एक व्यक्ति के घर पर फायरिंग व आगजनी की घटना हो चुकी है। जिसके बाद मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रत्येक वर्ष होली के पर्व पर उक्त स्थान पर दो सुरक्षाकर्मियों को तीन दिन के लिये स्थाई रूप से तैनात किया जाता रहा है। हालांकि सुरक्षार्मियों की तैनाती के बाद भी उपद्रवियों ने बवाल करने का प्रयास किया किन्तु वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हुए। उक्त स्थान की संवेदनशीलता को देखते हुए वहां पर सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
रिपोर्ट नेहा वर्मा EDIT DHERENDRA RAYKWAR