• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

माॅर्निग वाॅक पर निकले युवक को कार ने रौंदा, दर्दनाक मौत : रिपोर्ट- नेहा वर्मा

मृतक अतुल का फाइल फोटो

राठ कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ी गढ़ी गांव निवासी एक युवक अपने चचेरे भाई के साथ सोमवार सुबह टहने के लिये निकला। तभी राठ की ओर से आ रही एक तेजरफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। डायल 100 को सूचना देने के बावजूद करीब एक घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची जिससे बाद में पुलिस व परिजनों के बीच नौंकझांक भी देखने को मिली। मृतक के चाचा ने कोतवाली में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।
ग्राम पहाड़ी गढ़ी गांव निवासी अतुल 19 वर्ष पुत्र हरी सिंह राजपूत इलाहाबाद में प्रान्तीय पुलिस सेवा की तैयारी कर रहा था। होली का पर्व अपने परिजनों के साथ मनाने के लिये वह अपने गांव आया हुआ था। सोमवार सुबह अपने चचेरे भाई कपिल पुत्र मानसिंह के साथ सड़क पर टहलने निकला। मृतक के चाचा प्रदीप ने बताया कि वापस गांव लौटते वक्त राठ की ओर से आ रही एक तेजरफ्तार कार ने अतुल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह उछलते हुए सड़क पर जा गिरा जिसे रौंदगी हुई कार निकल गई। इस हादसें में अतुल की मौके पर ही तड़पते हुए मौत हो गई।                   विलखते परिजन

हरीसिंह की दो सन्तानें थीं जिनमें से पुत्र अतुल व पुत्री नीरज है। इकलौते पुत्र अतुल की मौत से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक युवक की मां व बहन का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के चाचा प्रदीप कुमार राजपूत ने कोतवाली में अज्ञात कार चालक के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। जिस पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीक्रत करते हुए शव को पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया।
*ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाये आरोप*
मृतक के चाचा प्रदीप राजपूत ने बताया कि राहगीरों ने कई बार डायल पुलिस को फोन कर इस दुर्घटना की सूचना दी। किन्तु करीब एक घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। एक घंटे बाद जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर सीएचसी लाया गया। जहां पर परिजनों ने कार चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पोष्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। कोतवाली प्रभारी द्वारा समझाये बुझाये जाने पर परिजन पोष्टमार्टम के लिये तैयार हुए।

रिपोर्ट नेहा वर्मा   Edit Dherendra Raykwar 

Jhansidarshan.in

You missed