हमीरपुर जनपद के जरिया थाना अन्तर्गत ग्राम पवई में एक दबंग ने रात्रि में महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। जिसमें महिला ने अपने बचाव उसके पेट पर कैंची मारकर घायल कर दिया, पुलिस ने घायल को चिकित्सालय राठ में भर्ती कराया गया जहां से उसे झांसी रिफर कर दिया गया, जबकि महिला को डाॅक्टरी परिक्षण के लिए सीएससी सरीला भेजा गया। शनिवार की रात लगभग एक बजे ग्राम पथखुरी का चरन पुत्र नाथूराम साहू अपनी बाइक खड़ी करके पवई में एक विकलांग के घर घुस गया और विकलांग की पत्नी के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। महिला ने किसी तरह से छूट कर अपनी असमत बचायी और चरन के पेट में भेड़ों के बाल काटने वाली कैंची उसके पेट में मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में पुलिस ने रात्रि में दो बजे उसे संयुक्त चिकित्सालय राठ में भर्ती कराया जहां पर उसकी हालत गम्भीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद झांसी रिफर कर दिया। वहीं महिला का डाॅक्टरी परीक्षण कराने के लिए सीएससी सरीला भेजा गया। पुलिस ने मौके से चरन की बाइक भी बरामद की।