झांसी। सदर से कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल रिछारिया ने पूर्व केन्द्रीय मत्री प्रदीप जैन आदित्य एवं पूर्व विधायक बृजेन्द्र कुमार व्यास डमडम महाराज के साथ सीपरी बाजार में जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान राहुल रिछारिया को भारी जन समर्थन प्राप्त हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में समाज के हर एक वर्ग पर सरकार की गलत नीतियों के कारण कहर बरपा हो गया है। बच्चा स्कूल नहीं जा पा रहा है, नौजवान काम करना चाहता है लेकिन सरकार की नातजुर्बेकारी के कारण उसका रोजगार चला गया और उम्र दराज लोगों को स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध न होने के कारण बुजुर्गो का स्वास्थ खराब हो गया। उस देश की आर्थिक स्थिति दुनियॉ में सबसे बेहतर होना चाहिए थी जहां नौजवानों की संख्या सबसे ज्यादा है। भारत जवान देश कहलाता है। सर्वाधिक देश में नौजवान होने के बावजूद सरकार द्वारा लिये जा रहे गलत निर्णयों की वजह से हमारी आर्थिक स्थिति पड़ोसी देश नेपाल और बंगला देश से भी बदतर हो गयी है। इससे ज्यादा और हमारे लिए शर्म की क्या बात हो सकती है। आज उŸार प्रदेश का जो नौजवान काम करना चाहता है उसके पास काम नहीं है। कुछ नौजवान और आगे शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं लेकिन उसकी आर्थिक स्थिति अब ऐसी नहीं है कि वो शिक्षा को निरन्तर जारी रख सकता है। हालात ये हो गये है कि नौजवनों को अपने स्तर से गिर कर मजबूरी में छोटी मोटी नौकरी करके गुजारा करना पड़ रहा है। ऐसे नौजवान जो अपनी सरकारी या प्राईवेट नौकरी करने के साथ ग्रेजुएशन करना चाहते हैं या जो नौजवान ग्रेजुएशन कर चुके है और एलएलबी करना चाहते हैं ऐसे नौजवानों के लिए यदि जनता ने मुझे आर्शिवाद दिया तो डिग्री कालेज में सांय कालीन क्लासेस प्रारम्भ की जायेगी ताकि जिन नौजवानों में शिक्षा ग्रहण करने की लालसा है वो नौकरी करने के साथ – साथ और आगे अपनी योग्यता बढ़ा सके, ज्यादा योग्य हो सकें, अपनी जिन्दगी में नये आयाम कायम कर सकंे और बढ़े लक्ष्य हासिल कर सकें।
जनसम्पर्क में चुनाव संयोजक नरेश चन्द्र बिलहाटिया, सह संयोजक विवेक बाजपेई, राकेश टण्डन, कार्यवाहक शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, राजेन्द्र सिंह यादव, पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, नावेद खान, इदरीस खान, पूरन मिश्रा, चैधरी माबूद, रामकुमार शुक्ला, अनिल रिछारिया, प्रमोद सेठी, पार्षद विकास खत्री, पार्षद कन्हैया कपूर, प्रमोद सेठी, प्रदेश उपाध्यक्ष नीता अग्रवाल, जिलाध्यक्ष सरला भदौरिया, शहर अध्यक्ष आशिया सिद्दीकी, हुकुम चन्द्र पार्षद, जगमोहन मिश्रा, श्रीराम बिलगैंया, छोटे राजा कमर, शेखर नलवंशी, राजेन्द्र शर्मा, डॉ0 राजेन्द्र सिंह, विजित कपूर, सतीश सब्बरवाल, राजेन्द्र कटियार, राधे फिलिप्स, अनूप दास, सुरेश नगाईच, जगदीश शर्मा, देशराज रिछारिया, अमित करौसिया, नफीस मकरानी, राम गोपाल अग्रवाल, अनूप दास, शमीम बानो, राजेश रानी, शमशाद बेगम, शहनाज बेगम, मुन्नी कनौजिया, निशात अंजुम, कार्यकारिणी अध्यक्ष जैन समाज युथुप जैन पिंकी, आरिफ सलीम, रशीद अंसारी, हमीदा अंजुम, निजाद अहमद गुड्डा, रामू पाठक, राजकुमार यादव, उमा देवी, अंजू वर्मा, पूजा बंशकार, प्रीति कुशवाहा, राजकुमार फौजी, प्रदीप गुर्जर, कुसुम यादव, जया, कविता, राधा, रेखा, इन्द्रा, नीरज, पार्वती, उर्मिला, निर्मला, कमलेश, गीता, सावित्री, लीना व्यास, किरन साहू, फरीदा मंसूरी, सरोज सोनी और जयंती देवी उपस्थित रहे। सभी का आभार श्री बिलगैंया ने व्यक्त किया। राहुल रिछारिया की धर्मपत्नी डॉ0 आकांक्षा रिछारिया ने अंसल कॉलोनी, बजरंग कॉलोनी, करगुवां जी में शिरोमणि जैन एड0 के निवास से जनसम्पर्क प्रारम्भ किया। इसके बाद मौसम पुरम, मयूर विहार, मेडिकल कॉलेज, राजपूत कॉलोनी में पहुंच कर कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। डॉ0 आकांक्षा रिछारिया ने कहा कि कांग्रेस के प्रतिज्ञा पत्र पर हम सौ प्रतिशत अमल करेंगे और इसके लिए हम सब जनता के प्रति उत्तरदायी होंगे। इस दौरान मंजू शाक्या, खुशी, किरन, राजकुमारी, रितिका, प्रियंका, लाड़कुंवर, राज किरन कोष्टा, सपना, क्रान्ति, संजू, सोनम, ममता उपस्थित रहीं। मध्य प्रदेश टीकमगढ़ कांग्रेस से अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल एड0 नन्दकिशोर राय, कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर राय, रूपेश प्रताप सिंह राय, निवाड़ी कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष अरविन्द सिंह बुन्देला और विजय बहादुर राय ने शहर के विभिन्न इलाकों में सघन जनसम्पर्क किया और कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल रिछारिया को जनता से भारी मतों से विजयी बनाने की पुरजोर अपील की। कार्यवाहक शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने मुकरयाना, दतिया गेट और इतवारी गंज में कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल रिछारिया को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान रशीद मंसूरी, अब्दुल जाबिर, अखलाक मकरानी, अफसर खान उपस्थित रहे।
डिग्री कालेज में सांय कालीन कक्षाएं प्रारम्भ करेंगे: राहुल
