झांसी। बहुजन समाज पार्टी के 224मऊरानीपुर के प्रत्याशी रोहित रतन ने आज मऊरानीपुर विधानसभा के शहर के पुरानी मऊ से जनसम्पर्क प्रारम्भ बडी माता मंदिर, बडा बाजार, लक्ष्मीबाई चैराहा, परमिट चैराहा, दमेले स्कूल, अम्बेडकर चैराहे,रेलवे स्टेशन से झलकारी बाई चैराहे बघा मुहल्ले में उपस्थित जनसमुदाय से आशीर्वाद लेते हुये मऊरानीपुर विधानसभा के सर्वागीण विकास के बहुजन समाज पार्टी को भारी मतो से जिताने का काम करे इस दौरान पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार, रामबाबू चिरंगैया, मदनलाल अहिरवार, मुन्ना पाली संजय बाजपेयी, उत्कर्ष साहू संतराम भटपुरा, विजय कंचन, कमलेश सोनकर, राकेश खदंरका, रमणीक, छविलाल, प्रेमनारायण पचैरया, संतराम गुढा, रामलाल ककरवारा, अर्मतलाल वर्मा, हरेंद्र सिंह, जयराम धनाई, आशाराम चतुर्भुज राजाराम रामरतन सहित सेंकडो साथी साथ रहे।
बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी रोहित रतन के लिए सेक्टर प्रभारी झांसी मण्डल भूपेन्द्र आर्य ने रानीपुर नगर में जनसंपर्क कर जनता से वोट की अपील की इस अवसर पर उनके साथ अनीस राईन ,प्रदीप वर्मा, मनोज अहिरवार,इंद्रजीत सिंह, विवेक सिंह,दीपक अहिरवार , बृजेंद्र अहिरवार साथ रहे।
सर्वांगीण विकास के लिए बसपा को जिताएं: रोहित
