महिलाओं को देंगे आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण – राहुल
शहर में हर महिला होगी सशक्त
झांसी सदर से कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल रिछारिया ने पूर्व केन्द्रीय मत्री प्रदीप जैन आदित्य के साथ शहर इलाके में मनोज तिवारी के निवास से शुरू किया व बड़ागांव गेट अन्दर सौरभ साहू के प्रतिष्ठान परी मोबाइल पर इस जनसम्पर्क का समापन हुआ। जनसम्पर्क के दौरान समाज के हर वर्ग ने फूल माला पहना कर जगह – जगह स्वागत किया। राहुल रिछारिया ने जनसम्वाद करते हुए कहा कि प्रियंका गॉधी का लक्ष्य महिलाओं को सम्मान और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना भी है। पिछली सरकारों ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई ऐसी योजना नहीं बनायी जिससे महिलाएं अपने-आप को सुरक्षित महसूस कर सकें। अनेकों ऐसे हादसे और मामले सामने आये जब पीड़ित महिला थाने में चीख-चीख कर कहती रही कि उसके साथ जबरदस्ती और ज्यादती हुई है लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की। इस लिये अब ज़रूरी हो गया है कि महिला को इतना सशक्त बना दिया जाए कि वो हर एक पल अपनी सुरक्षा के लिए खुद ही सक्षम हो सके और जुल्म का सामना कर सके, मुॅह तोड़ जवाब दे सके। जब हर महिला सुरक्षित होगी तभी सभ्य और सुसंस्कृत समाज का निर्माण हो सकेगा। इसके लिए कांग्रेस प्रतिज्ञाबद्व है कि हर हाल में महिला को सुरक्षा के लिए उनको ट्रेण्ड प्रशिक्षकों के द्वारा वार्ड – वार्ड और मुहल्ले – मुहल्ले आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि वो स्वंय अपनी सुरक्षा कर सके। हम शहर की हर महिला को इतना सशक्त कर देंगे कि कोई नज़र उठा कर भी उसकी ओर देखने की हिम्मत नहीं कर सके। प्रशिक्षित होकर महिलाएं स्वंय यह महसूस करेंगी कि वे किसी भी परिस्थितियों का सामना करने में सक्षम हैं। उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से इतना सुदृढ़ किया जायेगा कि कोई भी उनका शोषण नहीं कर सकेगा। यकीनन समाज के लिए ये हमारी बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।
अभी हाल में ही ढबारसी (अमरोहा) में हुआ दुष्कर्म का मामला मिसाल बन बया। दुष्कर्म की यहां एक जघन्य घटना घटित हुई। पुलिस ने पहले सिर्फ छेड़छाड का मामला दर्ज किया। पीड़िता अदालत गयी। मजिस्ट्रेट के सामने ब्यान हुए तब अदालती आदेशों पर पीड़िता का मेडिकल कराया गया और मुकदमें में दुष्कर्म की धाराएं जोड़ी गयीं। आदमपुर थाना वैसे ही पहले ही चर्चाओं में था इससे पहले एक किशोरी के लापता होने के मामले में थाना पुलिस ने पिता, भाई और रिश्तेदारों को ही किशोरी का हत्यादा बता कर जेल भेज कर किरकिरी कराई बाद में किशारी जीवित पायी गयी। नतीजतन बाद में कोर्ट ने तत्कालीन इन्सपेक्टर और 11 पुलिस कर्मियों पर आदमपुर थाने में ही केस दर्ज हुआ। राहुल रिछारिया ने कहा कि यदि जनता ने उन्हें आर्शीवाद दिया तो इस तरह से महिलाओं पर अत्याचार नहीं होने दिया जायेगा।
इस दौरान पूर्व पार्षद मुकेश चन्द्र अग्रवाल, नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर अजय चन्द्र श्रीवास्तव, पार्षद अरविन्द कुमार बब्लू, राजेन्द्र सिंह यादव, नीता अग्रवाल, सरला भदौरिया, युथुप जैन पिंकी, गौरव जैन, चौधरी माबूद, इंदिरा रायकवार, शहनाज, अनिल झां, रशीद मंसूरी, विनोद विलियम, शमशाद बेगम, मुन्नी कनौजिया, पार्षद अब्दुल जाबिर, शाहनवाज, शफीक अहमद मुन्ना, सुनील राय, रशीद अंसारी, हजरत खान, शेखर नलवंशी, आकाश गौतम, शबनम गौतम, राहुल चौहान, मेवालाल भण्डारिया, आरिफ सलीम, शाहरूख मंसूरी, राजकुमार यादव, अमित परिहार, विकास राय, प्रदीप गुर्जर, लीना व्यास, किरन साहू, कुमारी नीरज, राजेश रानी, उमा देवी, अन्जू वर्मा, पूजा वंशकार, रूचि वंशकार, प्रीति कुशवाहा, फरीदा मंसूरी, सरोज सोनी, कुसुम यादव, जया, बबीता, राधा, रेखा, इन्द्रा, उर्मिला, निर्मला, कमलेश, सावित्री, पार्वती, वर्षा देवी, महेश चन्द्र, अरविन्द, अनवर हुसैन पप्पू उपस्थित रहे।
राहुल रिछारिया की धर्मपत्नी डॉ0 आकांक्षा रिछारिया के नेतृत्व में वीरांगना नगर, पिछोर, गुमनावारा क्षेत्र में श्रीमती आशिया सिद्दीकी, प्रियंका आलिया, मनोरमा शर्मा, राजरानी, आकांक्षा श्रीवास्तव, श्रद्धा यादव, ऋतु हंस, स्मृति मिश्रा, शकुन शर्मा, नम्रता तिवारी, शिखा गोस्वामी, सम्पत चौधरी, श्रद्धा यादव, हर्षना उदय, ऋतु हंस, दीपक निम, राशिद अंसारी, मुजीब उल्ला खान, खुश्बू खान सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज गुप्ता एवं इदरीस खान के नेतृत्व में भट्टागॉव खिरक पट्टी, सिमरधा, सिगर्रा में सघन जनसम्पर्क किया गया। कांग्रेस के प्रत्याशी पंडित राहुल रिछारिया के लिये घर – घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिये लोगों को प्रियंका गांधी जी की नीतियों से अवगत कराया। जिससे सहमत होकर वेद प्रकाश, एड0 सोनू अहिरवार, कमलेश दिवाकर, रमेश गौतम ने अपने अनेकों साथियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। जनसम्पर्क में विजित कपूर, एड0 नीरज सिनौरिया, सप्पा, फूलचन्द्र, मुकेश, मुन्नालाल, मनोज, अफसर, राममिलन, गोविन्द वर्मा, रोहन अहिरवार, अंकित, संतोष, धर्मचन्द्र, गब्बर, सुधीर, भगवान दास अहिरवार, गौरव कंचन उपस्थित रहे।