जनता किसके साथ है
देखलो सर्व समाज सहयोग हमारे साथ – बबीना विधानसभा से उठी पुकार दशरथ सिंह विधायक होंगे अबकी बार-
_______
बबीना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिमरावारी बड़े खजुराहा खुर्द छोटे खजुराहा बुजुर्ग कोटी किल्चवारा खुर्द मुरारी बेदौरा सरवा श्री दशरथ सिंह राजपूत नन्ना जी एवं छोटे बेटे भाई नितिन राजपूत अपने बहुजन परिवार सर्व समाज के साथ बहुजन समाज पार्टी के सभी पूर्व वर्तमान पदाधिकारियों के साथ सभी ग्रामों में व्यक्तिगत जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं से संवाद मुलाकात की आशीर्वाद लिया हजारों युवाओं के साथ जोरदार नारेबाजी करते हुए अपने काफिले के साथ राजपूत जी आगे बढ़े खजुराहा खुर्द एवं खजराहा बुजुर्ग में युवा भाई अमन राजपूत श्री वीरेंद्र सिंह राजपूत पूर्व प्रधान श्री नाथूराम राजपूत श्री केहर सिंह राजपूत एवं सर्व समाज साथियों द्वारा मंच बनाकर सम्मान देकर श्री राजपूत जी एवं सभी पदाधिकारियों का फूल वाला मंच बनाकर स्वागत हुआ एवं श्री दशरथ सिंह राजपूत जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा आप सब को एकजुट होकर सामाजिक एकता का संदेश देना है बहुजन परिवार के सभी सदस्य सर्व समाज के लोग आपके साथ खड़े हैं नन्ना जी ने झूठे वीडियो झूठी सोशल मीडिया पर आई हुई खबरों से नहीं घबराना है दूसरे दलों के लोग घबराकर आपकी ताकत को देखकर आप की एकता को देखकर आपको पैसा लालच देकर खरीदने का काम करेंगे सोशल मीडिया पर झूठी खबरें आप तक पहुंचाने का काम करेंगे मैं गरीब का बेटा हूं किसान का बेटा हूं मैंने मजदूरी की है एक छोटी सी मजदूरी करते हुए राजनीति का बहुजन परिवार के साथ आज तक का सफर तय किया है आप सब अपना अमूल बोट सुरक्षित करते हुए आने वाली 20 तारीख को हाथी के सामने वाला बटन दबाकर उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग प्रदान करें माननीय बहन जी मुख्यमंत्री बनेंगे महिलाओं का सम्मान बढ़ेगा रोजगार के अवसर पूरे प्रदेश में प्राप्त होंगे वर्तमान सरकार पहले की सरकार को आपने देखा है समझा है किस तरह से लोगों के विश्वास के साथ खिलवाड़ किया आप जानते हैं मुझे अपना शुभचिंतक समझते हुए बबीना विधानसभा से आप केवल समस्याओं का समाधान हेतु अपना अमूल्य मत प्रदान करें अगर मैं विधायक बना तो उद्योग धंधे के नए अवसर बबीना विधानसभा में प्राप्त होंगे के सम्मान की हमें चिंता होगी आपके हक और अधिकार की लड़ाई हमारी होगी जो लोग हमारी समाज के बिकने वाले हैं फर्जी वीडियो के माध्यम से मुझे बिका हुआ बता लोधी समाज एकता को तोड़ने का काम कर रहे हैं विरोधियों की चाल ल की चाल किसी भी कीमत पर सफल नहीं होगी जो जनता को गुमराह बेवकूफ बनाता है जनता उसे भी सड़क पर लाकर खड़ा कर देती है जनता भगवान का दूसरा रूप है जिसकी पूजा करने की जरूरत है जनता फर्जी वीडियो बनवाने वाले विरोधियों को आने वाली 20 तारीख को हाथी के सामने वाला बटन दबाकर जरूर जवाब देगी जनसंपर्क में उपस्थित संगठन के पदाधिकारी एवं समाज बंधु सदस्यगण श्री रामबाबू अहिरवार पूर्व जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी श्री मुन्ना लाल अहिरवार पाली पूर्व जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी श्री अरुण अहिरवार मास्टर साहब बेदौरा श्री मदन अहिरवार पूर्व जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी श्री अशोक राजपूत कोठी श्री संतोष अहिरवार खजराहा बुजुर्ग श्री अंकेश अहिरवार खजुरा बुजुर्ग श्री बृजनंदन रजक श्री चंद्र प्रकाश रजक
श्री जय हिंद बंशकार श्री भानु बंशकार श्री जानकी जोगी श्री विनोद विश्वकर्मा श्री देवेंद्र पंडित जी श्री जयराम यादव पूर्व प्रधान बेदौरा श्री धर्मेंद्र कुशवाहा श्री प्रशांत अहिरवार पहाड़ी श्री मेवालाल अहिरवार पूर्व प्रधान श्री प्रतिपाल सिंह राजपूत वरिष्ठ आचार्य मानपुर बबीना श्री देवेंद्र केवट मानपुर श्री राजू अहिरवार श्री भूरे अहिरवार ठाकुरपुरा श्री रामजीवन कुशवाहा सिमरावारी श्री मुन्नालाल बाल्मिक सिमरा वारी l
देखलो सर्व समाज सहयोग हमारे साथ – बबीना विधानसभा से उठी पुकार दशरथ सिंह विधायक होंगे अबकी बार-
