विश्व तम्बाकू निषेध दिवस : तमाम गम्भीर बीमारियों को जन्म देती है तम्बाकू-डॉ. आलोक निरंजन
तम्बाकू का सेवन मानव जीवन के लिए बहुत ही खतरनाक है। तम्बाकू से तमाम प्रकार की बीमारियां शरीर के अन्दर हो जाती हैं। कई बार तो ऐसी गम्भीर बीमारी इस तम्बाकू के सेवन से हो जाती हैं कि मनुष्य की जान तक चली जाती है। यह बात आयुष्मान क्लीनिक कोंच के फिजिशियन डॉ. आलोक निरंजन ने कही।
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस को लेकर डॉ. आलोक निरंजन ने कहा कि तम्बाकू कई रोगों को जन्म देती है। सभी लोगों को तम्बाकू का त्याग करना चाहिए और अपना जीवन बर्बाद होने से बचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी लोग खूब देखते है कि तम्बाकू की पुड़िया पर बड़ा बड़ा चित्र किसी का गाल कटा, किसी की जीभ कटी हुई जैसे कैंसर सम्वन्धी चित्र बनाये जाते हैं और चेतावनी भी छपी होती है। जिसमें लिखा होता है कि तम्बाकू आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, इसके सेवन से कैंसर हो सकता है फिर भी लोग इसको अपनाते है, आखिर ऐसा क्यों ? यह बहुत बड़ा विषय है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि पता है कि जो आप खा रहे है वह हानिकारक चीज तो खा ही रहे हैं साथ ही आप जो तम्बाकू खा रहे हैं वह मेवा से भी ज्यादा महंगी है, शायद खाद्यान्न की चीजों में सबसे महंगी है। उन्होंने कहा कि इतनी नुकसानदायक और महंगी तम्बाकू को छोड़ बढ़िया काजू, बादाम, किशमिश, छुहारे, अखरोट व दूध, घी खाएं, जिससे शरीर हष्ट-पुष्ट रहेगा और निरोगी भी रहोगे। डॉ. आलोक निरंजन ने बताया कि तम्बाकू के सेवन से जीवनी शक्ति का भी ह्रास होता है। व्यक्ति को जब तक पता चल जाता है कि तम्बाकू का सेवन हानिकारक है लेकिन इसके बाद लाख छुड़ाने पर भी यह लत कम ही छूट पाती है। उन्होने बताया कि दरअसल तम्बाकू एक मीठा जहर है, एक धीमा जहर है और यह धीरे-धीरे मनुष्य की जान तक ले लेता है। फिजिशियन डॉ. आलोक निरंजन ने बताया कि अगर बात की जाए तम्बाकू से उत्पन्न सबसे बड़े रोग की तो वह कैंसर भी है। तम्बाकू के सेवन से फेफड़े का कैंसर, मुँह का कैंसर और गले तक का कैंसर हो सकता हैं। उन्होंने कहा कि तम्बाकू के सेवन से मनुष्य को इन बीमारियों के अलावा पेट का कैंसर, किडनी तथा पैंक्रियाज में होने वाले कैंसर, ब्लैडर और मूत्राशय संबंधी रोगों में भी तम्बाकू की भूमिका महत्वपूर्ण है। अन्त में उन्होंने कहा कि नशा सभी बुरे होते हैं, नशे से पूरे घर का ही नाश हो जाता है इसलिये आज के दिन सभी प्रण लें कि वह तम्बाकू का कभी भी सेवन नहीं करेंगे और दूसरों को भी तम्बाकू जैसे जहर से छुटकारा दिलाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे।