जनपद जालौन में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के कुशल निर्देशन में बढ रहा है वैक्सीनेशन
आज दिनांक 31.05.2021 को जनपद में कुल 2839 व्यक्तियों को कोविड-19 की वैक्सीन लगायी है, जिसमें से विकास खण्ड माधौगढ़ के खण्ड विकास अधिकारी दीपक यादव एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी माधौगढ़ विनोद कुमार राजपूत ने अथक प्रयास कर आज सबसे अधिक 540 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कराया जो अब तक का एक दिन में सार्वाधिक है। इसी प्रकार विकास खण्ड रामपुरा में 320 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कराकर दूसरे स्थान एवं विकास खण्ड डकोर में 290 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कराकर तीसरे स्थान पर है। जिलाधिकारी महोदया द्वारा खण्ड विकास अधिकारी माधौगढ़ के अच्छे कार्य की प्रशंसा की है और सभी खण्ड विकास अधिकारियों का निर्देश दिये है कि खण्ड विकास अधिकारी माधौगढ़ की तरह ही सभी अधिकारी जनपद के व्यक्तियों को जागरूक कर अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराये।