• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

3 फरवरी को लगेगी झाँसी मीडिया क्लब के चुनाव पर मोहर….

3 फरवरी को लगेगी झाँसी मीडिया क्लब के चुनाव पर मोहर
झाँसी। पत्रकारो के संगठन झाँसी मीडिया क्लब ने अध्यक्ष सहित सभी पदों पर चुनाव कराने की रणनीति तैयार कर ली। शुक्रवार को झाँसी मीडिया क्लब कार्यालय में मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा व कार्यकारिणी सदस्य व पदाधिकारियों ने बैठक आयोजित की। बैठक में पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने झाँसी मीडिया क्लब के चुनाव कराने पर सहमति जताई। चुनाव की आगे की रणनीति के लिए 3 फरवरी को पत्रकार भवन में 12बजे से पत्रकारो की आम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में नगर व देहात के सभी पत्रकार आमंत्रित है और  निर्णय लिया जाएगा कि चुनाव किस तिथि में किस प्रकार से कराया जाना है। बैठक में उपाध्यक्ष जावेद असलम, महामंत्री दीप चन्द्र चौबे, संगठन मंत्री इमरान खान, आय व्यव निरीक्षक रानू साहू, कार्यकारिणी सदस्य नजमा आब्दी, रोहित झा, नीरज साहू,मनीष अली, इदरीश खान, नबल किशोर शर्मा मौजूद रहे। किन्ही कारण बस कोषाध्यक्ष प्रभात साहनी व कार्यकारिणी सदस्य भरत कुलश्रेष्ठ बैठक में उपस्थित नही हो सके। दोनों पदाधिकारियों ने भी फोन के जरिये चुनाव कराने पर सहमति जताई है।

Jhansidarshan.in