*एक ही नंबर के दो ट्रक मिलने से गल्ला मण्डी कोंच में मचा हड़कम्प:-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*
कोंच की मण्डी में एक ही नंबर के दो ट्रक मिल जाने से हड़कम्प मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समय कोंच की मण्डी में हरी मटर का व्यापार चल रहा है और यह हरी मटर कोंच से बाहर ट्रक में लोड होकर पहुंचाई जा रही है। व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से एक ही नंबर के दो ट्रक उस समय पकड़े गए जब एक व्यापारी के पास मटर का माल कम होने पर दूसरे व्यापारी से माल लोड करवाने की बात कही। जिस पर पहली ही बार अपनी दुकान पर व्यापार करने वाले व्यापारी ने देखा कि जिस गाड़ी नंबर का ट्रक उसके वहां लोड हो रहा है, उसी नंबर का दूसरे के यहाँ भी लोड रहा है। यह देख उसके होश उड़ गए और उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर मंडी चौकी इंचार्ज अशोक कुमार पहुंचे और दोनों गाड़ियों को चौकी में खड़ा कर लिया और जांच में जुट गए है। फिलहाल व्यापारी पंकज की सूझबूझ से यह दोनों ट्रक पकड़े गए और वह एक बड़ी धोखाधड़ी से बच गए।