टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
तहसील निवाड़ी
तहसील निवाड़ी के ग्राम तरीचर कला जिला सहकारी बैंक में मैनेजर की मिलीभगत से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है : रिपोर्ट अमित समेले
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
तहसील निवाड़ी के अंतर्गत आने वाली ग्राम कुअरपुरा निबासी किशोरीलाल बबेले तनय नंदराम बबेले ने बताया की हमारा बैंक खाता तरीचर कला जिला सहकारी बैंक में है जिसमें से हमारे खाते से 47800 रुपए निकाल लिए गए जो कि हम अपना खाता से जब भी पैसा निकालते हैं तो हम दस्तखत से पैसा निकालते हैं और जो इस बार पैसा निकाला गया वह अंगूठा नेट निशानी से निकाल लिया गया जिस पर ब्रांच मैनेजर से कहा गया तो उन्होंने कहा मुझे इसका कोई मालूम नहीं है आपका पैसा किसने निकाला है लेकिन किशोरीलाल का कहना है कि बैंक के मैनेजर के ही मिलीभगत से हमारा 47800 रुपए निकाल लिया गया जिस पर मैनेजर से बात करने पर मैनेजर गोलमोल जवाब दे रहे हैं इस मामले में कोई बात करने को तैयार नहीं है जिस पर किशोरीलाल बबेले का कहना है कि इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए और उनके पुत्र ने भी बताया की जो पासबुक है वह मेरे पास थी और पैसा कैसे निकल गया बगैर पासबुक और साइन नहीं किए तब भी बैंक से पैसा निकाल लिया गया
रिपोर्ट
अमित समेले
झांसी दर्शन के लिए तहसील निवाड़ी से