स्वामी विवेकानंद स्कूल टहरौली में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया खेल दिवस: रिपोर्ट – अवध बिहारी
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
आज दद्दा ध्यानचंद के जन्म दिन पर मनाया गया खेल दिवस
वहीं बच्चों के अन्दर खेल प्रतिभाओं की अंदरुनी ललक देखने को मिली है और तमाम प्रकार के खेलों के बारे में समझाया गया
दद्दा ध्यानचंद जी की जीवनी के बारे में स्वामी विवेकानंद स्कूल प्रबंधक श्री भारत कांत तिवारी ने बच्चों को उनके बारे में समझाया
श्री तिवारी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 मैं इलाहाबाद में हुआ था वो हॉकी सम्राट 🏑 और हॉकी के जादूगर के नाम से जाने जाते थे हॉकी के भूतपूर्व खिलाड़ी एवं कप्तान थे भारत एवं विश्व हॉकी टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में उनकी गिनती होती थी वे तीन बार ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय हॉकी टीम के सदस्य रहे उनकी जन्मतिथि को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रुप में मनाया जाता है उन्होंने अपने खेल जीवन में 1000 से अधिक गोल दागे
उनकी मृत्यु 3 दिसंबर 1979 में AIIMS दिल्ली में हुई थी
स्वामी विवेकानन्द स्कूल के प्रिंसिपल श्री वीरेंद्र कुमार
व डिप्टी प्रिंसीपल श्री गजेंद्र सिंह ने मेजर ध्यानचंद जी के बारे मैं बताया
खो खो
बैडमिंटन
वॉलीबॉल
स्टोन कलैक्सन
आदि ( खेल कोच ) राजकुमार यादव द्वारा
बच्चों को खिलाये गये
एवं समस्त स्कूल स्टाफ व
छात्र /छात्राएं उपस्थित रहे
टहरौली से रिपोर्टर-अवध बिहारी