गरौठा ककरबई झांसी
पर्यावरण को शुद्र बनाने के लिए ककरवई थाना परिसर में किया गया वृक्षारोपण
ग्रामीण ऑडिटर धीरेंद्र रायकवार
पेड़ों के बिना नहीं की जा सकती जीवन की कल्पना यह सभी के लिए जरूरी है सभी वृक्षारोपण करें पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय के द्वारा ककरबई थाना परिसर में खाली पड़ी हुई जमीन पर वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि जिस तरह जीवन के लिए सांसो की जरूरत होती है उसी तरह धरती पर स्वच्छ वातावरण के लिए पेड़ों की अहमियत बहुत बहुत जरूरी है हर इंसान को अपने जीवन काल में कम से कम दस वृक्ष लगाने चाहिए जिससे उनकी आने वाली पीढ़ी को जीवन के लिए संघर्ष न करना पड़े जिससे हमारी पृथ्वी का संतुलन व पर्यावरण शुद्ध व स्वछ बना रहे क्योंकि पेड़ों से ही जीवन है पेड़ों से ही बारिश है उन्होंने सभी से अपील की है कि पेड़ों को ना काटे वनों को बचाएं पेड़ों से हमें ऑक्सीजन मिलती है पेड़ ही मिट्टी की कटान को रोकते हैं वह धरती को हरा-भरा बनाते हैं जिससे हमारी पृथ्वी की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं पेड़ ही पशु पक्षियों को आश्रय ब भोजन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इस मौके पर ककरवई स्टाफ द्वारा पचास फलदार वृक्ष लगाए गए इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अभयनारायण राय व ककरवई थाना अध्यक्ष अखिलेश सिंह व समस्त स्टाफ मौजूद रहा
रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा