• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

भगवान भोलेनाथ के भक्त कांवरियों की इस पुलिस इंस्पेक्टर ने की मदद सभी ने दिया आशीर्वाद:रिपोर्ट-अमित समेले

मऊरानीपुर झांसी न्यूज़

तहसील मऊरानीपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला थाना सकरार मैं थाना प्रभारी बीएल यादव ने: रिपोर्ट अमित समेले

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला थाना सकरार के थाना प्रभारी बीएल यादव ने बड़ी ही संख्या मैं जल लेकर आ रहे कांवरिया ओरछा से जल लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ रहे थे की तकरार में तभी कुछ कांवरियों की हालत नाजुक हो जाने से चल नहीं पा रहे थे जिनका सकरार थाना प्रभारी बीएल यादव मैं सकरार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराते हुए नाश्ता हुआ चाय से उनका स्वागत किया जहां पर सकरार क्षेत्र में कांवरिया के लोगों ने बीएल यादव को उनके कार्य करने का और उनकी तरक्की को तहे दिल से भगवान भोलेनाथ से दुआ दी जिससे ग्रामीण क्षेत्र वासियों में यह सब देख कर बहुत ही प्रसन्नता जताई और जनता के लिए एक संदेश भी छोड़ा सकरार थाना प्रभारी ने सकरार क्षेत्र के ग्रामीणों ने थाना प्रभारी बीएल यादव को बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि अगर हमारे देश में हर विभाग में ऐसे ही अधिकारी हो तो हमारे देश की तस्वीर हुआ तकदीर बदल जाएगी हमेशा चर्चा में बने रहने वाले थाना प्रभारी सकरार के बीएल यादव ने एक बार फिर चर्चा चर्चाओं का विषय बना दिया और हमेशा चर्चा मैं बने रहने का काम करते हैं और कोई भी कार्य अपने कार्यकाल में अनैतिक काम नहीं होने देते हैं गरीब व असहाय के मसीहा कहे जाने वाले थाना प्रभारी सकरार बीएल यादव

रिपोर्ट
अमित समेले

Jhansidarshan.in