टहरौली झांसी
क्षतिग्रस्त पुलिया को नजरअंदाज करते हुए pwd विभाग के अधिकारी
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
टहरौली तहसील के ग्राम चंदवारी सितौरा मार्ग पर दुनातर नाले की पुलिया पूरी तरह टूट चुकी है यही नहीं लोगों को बारिश के दिनों में अपनी जान जोखिम में डालकर नाले को तैर कर निकलना पड़ता है
मुख्य मार्ग की पुलिया को इतनी लापरवाही के अंदाज से देख रहे हैैं अधिकारी जबकि सबसे ज्यादा आवागमन होता है इस पुलिया से जैसे- सितौरा, बंगरा ,बंगरी, खिल्लाबारी, फूलखिरिया इत्यादि गांवों को जोड़ता है
टहरौली से रिपोर्टर- अवध बिहारी