टहरौली झांसी
योगी सरकार का सबसे बड़ा अभियान गड्ढा मुक्त सड़क
को पलीता दिखाते हुए अधिकारी
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
मामला टहरौली तहसील के बंगरा बंगरी फूलखिरिया सड़क मार्ग का
कहीं ना कहीं लापरवाही की नियति से तोला जा रहा है जिसमें बंगरा बंगरी मार्ग से फूलखिरिया तक देखने को मिला जिस सड़क में डामरीकरण होना चाहिए उस सड़क में गड्ढा गिट्टी के अलावा कुछ दिखाई नहीं दे रहा है क्योंकि अधिकारी इतने सुस्त हो चुके हैैं
जैसे उन्होंने योगी सरकार के इस गड्ढा मुक्त सड़क अभियान को पूरा कर लिया हो जब तक अधिकारियों के खिलाफ सरकार कुछ कार्यवाही नहीं करती तब तक यह लापरवाही ही दिखाएंगें
टहरौली से रिपोर्टर – अवध बिहारी