गरौठा झांसी
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अवैध शराब बनाते हुए महिलां को पकड़ा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
गरौठा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री बड़े पैमाने पर होती है और यह शराब हर गांव में आसानी से उपलब्ध हो जाती है सस्ती होने की वजह से इसकी बिक्री भी धुआंधार होती मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर कोतवाली गरौठा पुलिस तत्काल मौके पर जा पहुंची और अवैध कच्ची शराब बनाते हुए एक महिला को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गरौठा पुलिस की छापामार कार्यवाही से ग्राम निमगाहना निबासी फूला देवी पत्नी अर्जुन सिंह राजपूत को 5 लीटर कच्ची अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरणों को जप्त कर फूला देवी को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके विरुद्ध धारा 60 / 63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट