• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

शो पीस बनकर रह गएे गरौठा नगर के एटीएम, नही रहता कैश उपभोक्ता परेशान:रिपोर्ट-मुबीन खान

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

गरौठा झांसी

नगर में कहने को तो तहसील और कोतवाली हैं लेकिन यहां पर दो A T M होने के बावजूद भी उनमें कभी कभार ही कैश रहता है बाकी बिना पेसौ के ही पड़े रहते हैं जिससे दूर दराज से आने वाले यात्रियो वं ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ATM में पैसे ना होने के कारण वह रोजमर्रा की वस्तुएं भी नहीं ले सकते क्योंकि जब भी वह ATM में जाते हैं तो उसमें कैश नहीं रहता गरौठा क्षेत्र के ग्रामीण ब यात्रियों को ATM में पैसे ना होने के कारण काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों से की लेकिन फिर भी समस्या जहां की तहां बनी हुई है आए दिन ATM में कैश नहीं रहता कई लोग बड़ी उम्मीद के साथ ATM के अंदर जाते हैं लेकिन जब उसको यूज करते हैं तो उसमें पैसे ही नहीं रहते आखिर कब होगा इस समस्या का समाधान या फिर यह समस्या जहां की तहां बनी रहेगी

गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट

Jhansidarshan.in