• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

फंदे पर झूल कर युवती ने की आत्महत्या, मामला संदिग्ध:रिपोर्ट-दयाशंकर साहू

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

पूछ झांसी – फंदे पर झूल कर युवती ने दी जान ज्ञात जानकारी के अनुसार काशीपुरा थाना पूछ निवासी मोहन सविता की पुत्री अंजनी 22 वर्ष ने घर के एक कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया की घटना के समय मृतका घर पर अकेली थी जबकि उसके पिताजी किसी विवाह समारोह में सम्मिलित होने के लिए मोठ गए हुए थे जबकि उसकी माता ग्राम के ही एक मंदिर पर हो रही शादी में सम्मिलित थे घर पर उसका भाई था जिसे मृतका ने दुकान से नारियल लेने के लिए भेज दिया और एक कमरे में जाकर कमरे में रखें बोरियों के सहारे से चढ़कर दुपट्टे का फंदा बनाकर झूल गई नारियल लेकर लौटे आशीष ने कमरे के फंदे पर झूलते हुए मृतका के शव को देखा जिसे देख कर उसने तुरंत माता पिता को फोन से अवगत कराया वही जानकारी मिलने पर मोहल्ले वाले एकत्रित हो गए बताया गया कि मृतका बीए की छात्रा है पिछले करीब 1 माह से किसी बीमारी से ग्रसित थी जिसका उपचार चल रहा था सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया

Jhansidarshan.in