ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
गरौठा (झाँसी) नगर मे आज बाबा साहब की जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसका शुभारंभ मोहल्ला गांधीनगर से किया गया जो बाजार होते हुए छोटा गरौठा स्थित अंबेडकर नगर में पहुंची शोभायात्रा में काफी संख्या में बाबा साहब के समर्थक मौजूद थे जिनमें छोटे-बड़े सभी शामिल थे शोभायात्रा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का संकल्प किया इस मौके पर अनूप भास्कर संजय भगवान दास पुष्पेंद्र निराला कामता बाबा दयाराम दीपक बर्मा रघुराज रघुनंदन भगवत भास्कर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मुबीन खान