पूंछ (झांसी) अप्रेल भारतीय जनता पार्टी का संथापना दिवस मनाया गया आज पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी सेक्टरों पर पार्टी के कार्य कर्ताओ द्वारा एक बैठक कर मनाया जाना था जिसमे पूंछ सेक्टर में हुई बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व कार्य कर्ताओ ने पार्टी के निर्देशों का पालन करने के साथ ही नीतियों का अनुसरण करने पर चर्चा की गई वही सेसा आमगांव महाराज गंज सिकंदरा आदि सेक्टरों में पार्टी के पदाधिकारी तो पहुंचे लेकिन कोई कार्य कर्ता मीटिंग में नही पहुचा जिसके संबंध में जब उपस्थित पदाधिकारियो से इस विषय में चर्चा की तो कही न कही बूथ स्तर पर कार्य कर्ताओ की उदासीनता देखने को मिली इस दौरान जिला मंत्री लालता प्रशाद चेतराम तिवारी रामराजा राजपूत राजेश सेंगर मताप्रशाद राजेन्द्र सिंह लालसिंह संदीप सोनी शंकर सिंह स्वरूप सिंह द्वारकाप्रसाद नरेंद्रासविता पवन रामप्रताप संतराम हिम्मतसिंह मुकेश चंद्रभान माखनसिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- दयाशंकर साहू