झांसी थाना क्षेत्र के ग्राम महाराजगंज डेरी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की गत दिवस रात्रि 10 बजे लगभग उसकी पुत्री सोच के लिए बाहर बने शौचालय मैं गई हुई थी उस समय वह घर पर नहीं था प्रार्थी गांव के पास ही खेतों में सब्जी लगाए खेत पर लेटा था उस वक्त घर पर उसकी पत्नी आदि सदस्य मौजूद थे प्रार्थी की पुत्री जब देर तक घर वापस नहीं आई तू उसके भाई ने बाहर आकर अपनी बहन को देखा तोशौचालय का दरवाजा खुला हुआ था और वह वहां नहीं थी सूचना मिलने पर उसका पिता बा घर के सभी सदस्यों ने पुत्री को खोजना प्रारंभ कर दिया जिसका कोई सुराग नहीं लग सका गायब हुई लड़की के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की रात्रि के समय गांव के कुछ लोग ट्रैक्टर से भूसा आदि की धुलाई कर रहे थे उन लोगों से जानकारी करने पर पता चला एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आया जिस पर मध्य प्रदेश का नंबर अंकिता जो लड़का मोटरसाइकिल पर सवार था वह हेलमेट पहने था जिसकी पहचान गांव के लोगों ने एक व्यक्ति के रूप में की जो केवट बताया गया प्रार्थी ने अपनी पुत्री को खोजे जाने के संबंध में पुलिस से आरोपी लड़का के खिलाफ कार्यवाही तथा पुत्री को बरामद किए जाने की गुहार लगाई है प्रार्थी बलबीर ने बताया की घटना 25 मार्च रात्रि 10: 11 बजे लगभग है जिसमें काफी ढूंढने के बाद पुत्री के ना मिलने पर उसने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार
घर के बाहर से नाबालिक लड़की युवक के साथ हुई फुर्र रिपोर्ट दयाशंकर साहू
