गरौठा झांसी – भारतीय जनता पार्टी की बैठक श्री बजरंग धर्मशाला मैं संपन्न हुई बैठक में श्री अशोक सिंह राजपूत पूर्व जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में की गई जिसमें सभी सेक्टर संयोजक ऐव बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे जिसमें उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी सेक्टर के सभी बूथों पर 6 अप्रैल को स्थापना दिवस तथा 14 अप्रैल को डॉक्टर अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी अशोक राजपूत ने स्पष्ट कहा कि 6 अप्रैल को स्थापना दिवस के दौरान स्थापना दिवस के दौरान जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी के अब तक के विस्तार पर चर्चा होगी साथ में जनसंघ काल के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा वहीं 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती स्थापना दिवस के रूप में मनाते हुए स्वच्छता अभियान तथा सह भोज का आयोजन किया जाएगा गरौठा सेक्टर से हरिश्चंद्र आर्य संयोजक सिमरधा से अजय पटेरिया रामपुरा से वीरेंद्र रावत हैबतपुरा रणकेंद्र सिंह को संयोजक बनाया गया बैठक में सतीश अग्रवाल मुन्ना लाल उपाध्याय दया शरण गुप्ता कैलाश सोनी आसाराम वर्मा हरीदास वर्मा आलोक रावत अनुराग उपाध्याय महेंद्र सुमन हरपाल बुंदेला डीके सोनी कमलेश लंबरदार कैलाश सोनी आदि मौजूद रहे बैठक की अध्यक्षता श्री अशोक राजपूत पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने की बाद में मयंक गुप्ता ने सभी का आभार किया।
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार