समथर( झांसी):- प्रदेश के बदले निजाम के साथ ही बदल गये डायल 100 पुलिस के मिजाज, जी हाँ हम आपको बता दें कि प्रदेश की पूर्व सरकार द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था एवं क्राइम को रोकने के लिए डायल हंड्रेड पुलिस की सेवा उपलब्ध कराई गई थी, जिससे डायल हंड्रेड पुलिस हमेशा और जल्द उपलब्ध हो सके, प्रदेश सरकार द्वारा डायल हंड्रेड पुलिस को क्षेत्र के अनुसार चिन्हित पॉइंट भी बनाए गए थे, जिसमें जहां क्राइम बाहुबली क्षेत्र, कोचिंग सेंटर, स्कूल, कॉलेज आदि जगह चिन्हित की गई थी, जिससे किसी भी प्रकार का क्राइम न हो सके एवं प्रदेश में बढ़ रहे क्राइम को रोका जाए एवं कानून व्यवस्था सक्रिय रह सकें, लेकिन प्रदेश में बदले निजाम के साथ ही डायल 100 पुलिस के मिजाज बदल गए, कुछ ऐसा ही मामला थाना समथर क्षेत्र में डायल हंड्रेड पुलिस की करतूत बताती है, जी हाँ हम आपको बता दें कि पीआरवी डायल हंड्रेड के संरक्षण में अवैध शराब थाना क्षेत्र के कई ग्रामों में बिकवाई जा रहीं हैं, आस पास के कई ग्रामो के ग्रामीणों ने बताया कि अवैध शराब के बेचने का काम जोरो पर चल रहा है, जिन घरों के अंदर अवैध शराब बेची जाती है, उन्ही घरों के अंदर से 100 डायल के पुलिस कर्मियों को आते जाते भी देखा गया है, इसलिए इस बात से हम नहीं मुकर सकते कि कहीं न कहीं यह पूरा खेल अवैध शराब से लेकर अवैध कारोबार कहीं न कहीं डायल हंड्रेड पुलिस के संरक्षण में ही फल फूल रहा है और कानून व्यवस्था सुधारने के नाम पर सिर्फ और सिर्फ डायल हंड्रेड पुलिस द्वारा खुलेआम लूट की जा रही है, इसलिए लोगों का विश्वास 100 डायल से उठता जा रहा है, बताया जा रहा है कि अवैध शराब बेचने की शिकायत भी 100 डायल पर भी की गई, कुछ ऐसा ही माजरा है समथर डायल हंड्रेड पुलिस का, लेकिन जब डायल 100 के संरक्षण में ही अवैध शराब बिकबाई जा रही हो तो फिर क्या कोई कुछ कर पायेगा, ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा समथर थाना क्षेत्र के ग्रामो में जहां न्यायालय के आदेशों की भी धज्जियाँ उडाई जा रही हैं, जहां न्यायालय ने सख्त आदेश दे दिए है कि हाईवे से 100 मीटर दूरी पर व स्कूल और मंदिरों के आसपास तो किसी भी हाल में शराब के ठेके न हो, लेकिन एक खास बात यह है कि स्कूल और मंदिरों के पास ही अवैध शराब बेची जा रही हैं, अवैध शराब जबकि कुछ दिन बाद नव दुर्गा के लिए माताएं बहिनें व बुजुर्गों द्वारा मातारानी मन्दिर दर्शन व जल चढ़ाने के लिए माताये बहिने आती है और वही पर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है, वहीं रास्ते से महिलाओं का आना जाना है, क्या यह सब खाकी वर्दी को शर्मसार करने की बात नहीं है, क्या इसलिए 100 डायल का संचालन किया गया है, क्या लोगों की समस्या का समाधान न कर लोगों को मुसीबत में डालने का काम किया जा रहा है, अब देखना होगा कि झाँसी पुलिस के मुखिया एसएसपी जे के शुक्ला द्वारा इन विगड़े हुये खाकी के नुमाइंदों पर कोई कार्यवाही की जाती है या फिर इसी प्रकार 100 डायल पुलिस के संरक्षण में ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब बेचने कार्य फलता फूलता रहेगा।