• Sun. Jan 25th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

 ग्वालियर व्यापार मेले में रेल प्रदर्शनी का आयोजन

ByNeeraj sahu

Jan 17, 2026

 ग्वालियर व्यापार मेले में रेल प्रदर्शनी का आयोजन

मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने किया उद्घाटन

ग्वालियर व्यापार मेले में स्थापित रेल प्रदर्शनी का दिनांक 15.01.2026 को मंडल रेल प्रबंधक झांसी श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर प्रदर्शनी में भारतीय रेल की विकास यात्रा, उपलब्धियों तथा भावी योजनाओं को आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक रूप में प्रस्तुत किया गया।

रेल प्रदर्शनी में भारतीय रेल के गौरवशाली इतिहास को दर्शाते हुए स्टीम इंजन युग से लेकर आधुनिक इलेक्ट्रिक इंजनों तक के विकास को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में ब्लैक ब्यूटी स्टीम इंजन, विभिन्न रेल कोचों के मॉडल तथा अत्याधुनिक वंदे भारत ट्रेन का मॉडल दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। वंदे भारत ट्रेन की विशेषताओं एवं तकनीकी जानकारियों को फ्लेक्स बोर्ड, विनाइल एवं ट्रांसलाइट बोर्ड के माध्यम से विस्तार से प्रदर्शित किया गया।

रेल मंडप में स्थापित बड़ी स्क्रीन पर भारतीय रेल की शुरुआत से अब तक की विकास गाथा, अमृत भारत स्टेशनों के नए स्वरूप तथा आधुनिक रेल सुविधाओं को दर्शाया गया, जिसे दर्शकों ने विशेष रुचि के साथ देखा। इसके अतिरिक्त झांसी रेल मंडल में अमृत भारत स्टेशन योजना एवं स्टेशन पुनर्विकास योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित किए गए स्टेशनों की जानकारी भी प्रदर्शनी में प्रदर्शित की गई। ग्वालियर स्टेशन के भावी पुनर्विकसित स्वरूप को मॉडल एवं चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

प्रदर्शनी में भारतीय रेल की महत्वपूर्ण एवं भविष्य उन्मुख परियोजनाओं जैसे चिनाब ब्रिज, पंबन ब्रिज, अंजी ब्रिज, आइजोल रेल परियोजना, कवच सुरक्षा प्रणाली, आगामी बुलेट ट्रेन परियोजना तथा ग्वालियर स्टेशन के भावी स्वरूप से संबंधित जानकारियाँ भी दर्शाई गईं। यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 को स्टैंडी के माध्यम से प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया।

रेल प्रदर्शनी में एलईडी वॉल के माध्यम से भारतीय रेल की विभिन्न योजनाओं, सेवाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी साझा की गई। साथ ही दर्शकों के लिए एक आकर्षक फोटो गैलरी भी लगाई गई, जिसमें झांसी मंडल एवं भारतीय रेल की प्रमुख उपलब्धियों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया। ग्वालियर व्यापार मेले में आयोजित यह रेल प्रदर्शनी सैलानियों एवं आमजन को भारतीय रेल के गौरवशाली अतीत, सशक्त वर्तमान एवं उज्ज्वल भविष्य की प्रभावशाली झलक प्रस्तुत कर रही है।

उद्घाटन अवसर पर नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा जागरूकता आधारित प्रस्तुति दी गई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेल सुरक्षा, यात्री सुविधाओं और जिम्मेदार यात्रा से जुड़े संदेश प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए गए। इस प्रस्तुति ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया और आमजन को सरल व रोचक तरीके से महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।

उद्घाटन अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर श्री नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल अभियंता (उत्तर) श्री अजय कुमार मीणा, उप मुख्य अभियंता ग्वालियर श्री सुधीर कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री गिरीश कंचन, मंडल परिचालन प्रबंधक श्रीमती उर्वशी शेखावत, जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज कुमार सिंह, मेला सचिव (प्रभारी) श्री प्रभाकर भारद्वाज, मुख्य प्रचार निरीक्षक श्री प्रदीप सुड़ेले, वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार मिश्रा,  श्री चंद्रकांत पवार, श्री अभिषेक गोस्वामी सहित मुख्य वाणिज्य निरीक्षक श्री राघवेंद्र कुशवाहा, वरिष्ठ टिकट निरीक्षक श्री प्रथम सिंह, श्री हेमंत तिवारी, कमलेश कुमार मीणा तथा नुक्कड़ नाटक टीम एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

2. मंडल रेल प्रबंधक झांसी श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा टावर वैगन से ग्वालियर–भिंड रेल खंड का निरीक्षण
भिंड स्टेशन का लिया जायजा
समपार फाटक संख्या 50 का किया संरक्षा निरीक्षण

झांसी रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा टावर वैगन से ग्वालियर–भिंड रेल खंड का विस्तृत निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने रेल परिचालन, संरक्षा व्यवस्था, ट्रैक,ओ एच ई, सिग्नलिंग प्रणाली तथा यात्री सुविधाओं से संबंधित विभिन्न पहलुओं की गहन समीक्षा की। निरीक्षण का उद्देश्य रेल सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार एवं संरक्षित, सुचारु संचालन सुनिश्चित करना रहा।

निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किए जा रहे भिंड स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन परिसर में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्लेटफार्म, स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रतीक्षालय, यात्री सुविधा केंद्र, स्वच्छता व्यवस्था एवं दिव्यांगजनों के अनुकूल सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूर्ण किए जाएं।
मंडल रेल प्रबंधक द्वारा समपार फाटक संख्या 50 का किया संरक्षा निरीक्षण किया गया जिसके अंतर्गत गेट पर संरक्षा सम्बन्धी जानकारी ली।

इसके पश्चात श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा  पुनर्विकसित किए जा रहे ग्वालियर स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्टेशन पर चल रहे आधुनिकीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा की तथा यात्रियों की सुविधा, संरक्षा एवं यात्री अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान यात्री आवागमन, संकेतक व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग एवं अन्य आधारभूत संरचनाओं का भी जायजा लिया गया।

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से विकास कार्यों में आपसी समन्वय, कार्यों की गति तथा गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों को आधुनिक, स्वच्छ एवं यात्री अनुकूल स्वरूप प्रदान करना रेलवे की प्राथमिकता है।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर श्री नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल अभियंता (उत्तर) श्री अजय कुमार मीणा, उप मुख्य अभियंता ग्वालियर श्री सुधीर कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री गिरीश कंचन, मंडल परिचालन प्रबंधक श्रीमती उर्वशी शेखावत मौजूद रहे।

3. ग्वालियर स्टेशन पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन

दिनांक 15.01.2026 को ग्वालियर स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार की अध्यक्षता में एक संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में विभिन्न विभागों के लगभग 55 कर्मचारियों ने सहभागिता की।

सेमिनार के दौरान गाड़ियों की शीतकालीन सावधानियाँ, SPAD (Signal Passed At Danger) से बचाव, शंटिंग के दौरान तथा शंटिंग से संबंधित दुर्घटनाओं से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियाँ, नियमित कार्य के समय TRD स्टाफ द्वारा अपनाई जाने वाली सुरक्षा उपाय, तथा ट्रेन में आग लगने की स्थिति में बचाव के उपाय जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से गहन एवं व्यावहारिक चर्चा की गई।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री अनुरुद्ध कुमार, श्री गिरीश कंचन वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, श्री अमन वर्मा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, झांसी, श्री नरेंद्र सिंह वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता, सुश्री उर्वशी शेखावत मंडल परिचालन प्रबंधक, झांसी, श्री सारंग श्रीवास्तव एईई/ओपी, ग्वालियर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

सेमिनार का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों में संरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त करना रहा।

Jhansidarshan.in