• Sun. Jan 25th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस पर ब्लैक आउट मॉक ड्रिल होगा पुलिस लाइन परिसर में

ByNeeraj sahu

Jan 17, 2026
23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस पर ब्लैक आउट मॉक ड्रिल होगा पुलिस लाइन परिसर में*
      झांसी: नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रमोद झा ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के अवसर पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस पर दिनांक 23 जनवरी 2026 को समस्त नागरिक सुरक्षा जनपदों में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का आयोजन कराये जाने के संबंध में उच्च स्तरीय निर्देश दिए गए हैं। शासन के निर्देशानुसार दिनांक 23 जनवरी 2026 को सायं 06 बजे प्रदेश के समस्त जनपदों में नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा डी०डी०एम०ए०, एस०डी०आर०एफ०, अग्निशमन, पुलिस, स्वास्थ्य एवं अन्य सम्बंधित विभागों के साथ सम्मिलित रूप से ब्लैक आउट मॉक ड्रिल आयोजित कराये जाने का निर्णय लिया गया है।
      उन्होंने अवगत कराया है कि उक्त मॉक ड्रिल के लिए निर्धारित प्रक्रिया के अन्तर्गत समस्त सम्बंधित विभागों के साथ बैठक कर मॉक ड्रिल की कार्ययोजना तैयार करना, ब्लैक आउट मॉक ड्रिल आयोजित कराये जाने हेतु उपयुक्त स्थान/शेल्टर का चयन करना, ब्लैक आउट मॉक ड्रिल में प्रतिभाग करने हेतु स्वयंसेवकों, आपदा मित्रों इत्यादि को चिन्हित करना, निर्धारित समय पर मॉक ड्रिल का आरम्भ करना।
   उन्होंने बताया कि मॉकड्रिल हेतु निर्धारित कार्यवाही के अन्तर्गत हवाई हमले की चेतावनी हेतु सायरन ध्वनित किया जाना (2 मिनट तक ऊंची-नीची आवाज में), सायरन ध्यनित होते ही सभी निर्धारित क्षेत्रों/ स्थलों की विद्युत् व्यवस्था बाधित कर ब्लैक आउट करना, सायरन ध्वनित होने पर नागरिकों द्वारा सुरक्षित स्थान/शेल्टरों में शरण लेना, हवाई हमला का खतरा समाप्त होने पर आल क्लियर ध्वनि में सायरन ध्वनित करना (2 मिनट तक ऊंची आवाज में), हवाई हमले की चेतावनी समाप्त होने के उपरांत नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों द्वारा छोटी आग बुझाने हेतु फायर एक्सटिंगुशर का प्रयोग करना तथा फायर सर्विस द्वारा बड़ी आग बुझाने हेतु फायर टेंडर वेहिकल का प्रयोग करना, हमले के दौरान घायल हुए लोगों को नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करना, ध्वस्त/क्षतिग्रस्त बिल्डिंगों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना, गंभीर रूप से घायल लोगों को एम्बुलेंस से अस्पताल तक पहुंचाना तथा मॉक ड्रिल समाप्ति की घोषणा करना आदि है।
      उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद झांसी में दिनांक 23.01.2026 को सायं 06 बजे ब्लैक आउट मॉक ड्रिल के सफल आयोजन पुलिस लाइन परिसर झांसी में आयोजित किया जाएगा।
Jhansidarshan.in