• Sun. Jan 25th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में राजकीय अधिकारी एवं कर्मचारी आमजनमानस को करें “ड्राफ्ट मतदाता सूची” एवं “एएसडीडीआर सूची” के वाचन की सूचना का प्रसार

ByNeeraj sahu

Jan 17, 2026
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में राजकीय अधिकारी एवं कर्मचारी आमजनमानस को करें “ड्राफ्ट मतदाता सूची” एवं “एएसडीडीआर सूची” के वाचन की सूचना का प्रसार*
———————
          झांसी: मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 18 जनवरी 2026 को झांसी मण्डल के तीनों जनपदों (झांसी, जालौन एवं ललितपुर) में बनाये गये समस्त बूथों पर तैनात बूथ लेबिल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा अपने-अपने मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहकर अपने बूथ से सम्बन्धित “ड्राफ्ट मतदाता सूची” एवं “एएसडीडीआर सूची” का वाचन कर समस्त सम्मानित नागरिकों को ड्राफ्ट मतदाता सूची तथा एएसडीडीआर सूची की जानकारी उपलब्ध करायी जानी है।
         मण्डलायुक्त ने बताया कि उक्त अभियान के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा दिनांक 16 जनवरी 2026 से विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार कर दिनांक 18 जनवरी 2026 को बूथ लेबिल अधिकारियों के मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहने की सूचना से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सम्मानित नागरिकों को जोड़ने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में सभासदों एवं तैनात कार्मिकों के माध्यम से उक्त कार्यक्रम की जानकारी प्रसारित करायें, इसके साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी लाउडस्पीकर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान, पंचायत सचिवों एवं पंचायत सहायकों के माध्यम से बीएलओ के मतदेय स्थलों पर बैठने की सूचना का प्रचार-प्रसार करायें। अभियान में राजस्व विभाग के लेखपाल, स्वास्थ्य विभाग के ग्राम स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम स्तर पर तैनात समस्त राजकीय कर्मचारी, जिला स्तरीय अधिकारियों के निर्देशन में सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करायेंगे।
         मण्डलायुक्त ने झांसी मण्डल में निवासरत सम्मानित नागरिकों को जानकारी प्रदान करते हुये बताया कि मण्डल में तैनात सभी बूथ लेबिल अधिकारी (बीएलओ) दिनांक 18 जनवरी 2026 को सुबह 10ः45 बजे से शाम 4ः15 बजे तक “ड्राफ्ट मतदाता सूची” एवं “एएसडीडीआर सूची”, फाॅर्म-6, फाॅर्म-7, फाॅर्म-8 एवं शपथ पत्र की प्रति के साथ अपने-अपने मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहेंगे, इस दौरान बूथ लेबिल अधिकारियों के सहयोग हेतु उनके साथ एक सहायक भी मौजूद रहेंगे।
        मण्डलायुक्त ने तीनों जनपदों के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदेय स्थलों पर बूथ लेबिल अधिकारियों एवं जनसामान्य के बैठने की उचित व्यवस्था के साथ स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय सहित अन्य आवश्यक संसाधनों का प्रबन्ध करें। इसके साथ ही कार्यक्रम को अधिक भागीदारी और प्रभावी बनाने के लिए ग्राम प्रधान, वार्ड मेम्बर (वर्तमान एवं पूर्व), राशन डीलर तथा अन्य स्थानीय निवासियों की सहयोग लिया जाये।
Jhansidarshan.in