• Sun. Jan 25th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*कड़ाके की ठंड व घने कोहरे में प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह परिहार उर्फ बब्बू राजा ने किया कंबल वितरण*

ByNeeraj sahu

Jan 11, 2026

कड़ाके की ठंड व घने कोहरे में प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह परिहार उर्फ बब्बू राजा ने किया कंबल वितरण

पूँछ, झाँसी।
विकासखंड मोठ के अंतर्गत ग्राम पंचायत फतेहपुर स्टेट के धमधौली गांव में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच सर्दी से जूझ रहे जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह परिहार उर्फ बब्बू राजा द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 100 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।
प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत फतेहपुर स्टेट के अंतर्गत सलेमापुर में 300 कंबल, फतेहपुर स्टेट में 300 कंबल एवं धमधौली गांव में 100 कंबल का वितरण किया गया। फतेहपुर स्टेट, सलेमापुर एवं धमधौली—ये तीनों गांव ग्राम पंचायत में सम्मिलित हैं।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष शीत ऋतु के दौरान वे अपने निजी व्यय से गरीब व जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरण करते आ रहे हैं, जिससे कोई भी परिवार ठंड के कारण परेशान न हो।
कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इस सामाजिक एवं मानवीय पहल की सराहना करते हुए प्रधान प्रतिनिधि के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

रिपोर्टर दयाशंकर साहू पूंछ

 

Jhansidarshan.in