अज्ञात कारणों के चलते युवक ने कमरे में फांसी का फंदा बनाकर की खुद्खुशी
पूंछ झांसी कस्बा थाना पूंछ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मबूसा में आज दोपहर करीब दो बजे एक युवक ने घर के कमरे में लगे कुंदे से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी ज्ञात जानकारी मुताबिक ऊदल पुत्र मकरंद के द्वारा घरेलू समस्या से त्रस्त होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली करीब तीस वर्षीय ऊदल जो कि अपने पिता मकरंद एवं दादा नेकशाई के साथ खेती का कार्य करता था किन्हीं अज्ञात घरेलू कारणों के चलते आज युवक ने मौत को अपने गले लगा लिया सूचना लिखे जाने तक कारण स्पष्ट नहीं हो सका था बताते चले कि मृतक को एक नौ वर्षीय पुत्र गुड्डू हैं वही मृतक ऊदल की पत्नी अपने मायके में थी मृतक के शव को लटकते हुए सबसे पहले मां ने देखा शोर मचाने के वाद एकत्रित हुए लोगों ने ऊदल को फंदे से उतारकर प्राथमिक उपचार के लिए मोंठ ले गए जहां पर चिकित्सकों ने ऊदल को मृत घोषित कर दिया वही सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक के द्वारा शव का पंचनामा भरकर विच्छेदन के लिए भेज दिया खबर के वाद गांव में मातम का माहौल था।