• Sun. Jan 25th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*अज्ञात कारणों के चलते युवक ने कमरे में फांसी का फंदा बनाकर की खुद्खुशी*

ByNeeraj sahu

Jan 11, 2026

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने कमरे में फांसी का फंदा बनाकर की खुद्खुशी

पूंछ झांसी कस्बा थाना पूंछ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मबूसा में आज दोपहर करीब दो बजे एक युवक ने घर के कमरे में लगे कुंदे से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी ज्ञात जानकारी मुताबिक ऊदल पुत्र मकरंद के द्वारा घरेलू समस्या से त्रस्त होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली करीब तीस वर्षीय ऊदल जो कि अपने पिता मकरंद एवं दादा नेकशाई के साथ खेती का कार्य करता था किन्हीं अज्ञात घरेलू कारणों के चलते आज युवक ने मौत को अपने गले लगा लिया सूचना लिखे जाने तक कारण स्पष्ट नहीं हो सका था बताते चले कि मृतक को एक नौ वर्षीय पुत्र गुड्डू हैं वही मृतक ऊदल की पत्नी अपने मायके में थी मृतक के शव को लटकते हुए सबसे पहले मां ने देखा शोर मचाने के वाद एकत्रित हुए लोगों ने ऊदल को फंदे से उतारकर प्राथमिक उपचार के लिए मोंठ ले गए जहां पर चिकित्सकों ने ऊदल को मृत घोषित कर दिया वही सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक के द्वारा शव का पंचनामा भरकर विच्छेदन के लिए भेज दिया खबर के वाद गांव में मातम का माहौल था।

रिपोर्टर दयाशंकर साहू पूंछ

Jhansidarshan.in