राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास तालपुरा एवं जी०आई०सी० परिसर तथा बालिका छात्रावास खुशीपुरा में अनुसूचित जाति व अन्य वर्ग के छात्र/छात्राओं को मिलेगी आवासीय सुविधा
*आवासीय छात्रावास हेतु https:://upswdhms.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करें 20 जनवरी तक*
———————-
झांसी: जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव ने बताया कि समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत जनपद झांसी में संचालित राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास तालपुरा, राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास जी०आई०सी० परिसर झॉसी एवं राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास खुशीपुरा, झांसी में अनुसूचित जाति व अन्य वर्ग के छात्र/छात्राओं को आवासीय सुविधा दिये जाने की व्यवस्था है।
उन्होंने बताया कि शैक्षिक सत्र 2025-2026 में जनपद मुख्यालय में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत् ऐसी छात्र/छात्रायें जो सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों/अन्य जनपदों के बाहर के निवासी हैं तथा छात्रावास में आवासीय सुविधा हेतु इच्छुक छात्र-छात्राओं द्वारा विभागीय वेबसाईट https:://upswdhms.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी 2026 तक किया जा सकता है।