जालौन :० कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम रवा में तेंदुए की मौजूदगी से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। गुरुवार को रवा गांव के आसपास देखे जाने के बाद तेंदुआ रात के समय गहन निगरानी के बावजूद लापता हो गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत और बढ़ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेंदुआ खेतों की ओर जाता हुआ देखा गया, जहां उसके पदचिन्ह भी मिले हैं। यही नहीं, तलाशी अभियान के दौरान तेंदुए ने ड्रोन कैमरे पर हमला भी किया, जिससे उसकी आक्रामक स्थिति का अंदाजा लगाया जा रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीमें लगातार कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही हैं। ड्रोन कैमरों, ट्रैप कैमरों और पैदल गश्त के माध्यम से तेंदुए की तलाश जारी है। जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने स्वयं मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम और कोतवाली कोंच पुलिस बल के साथ ग्राम रवा का भ्रमण किया और तेंदुए को शीघ्र पकड़ने तथा ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने वन विभाग को सघन निगरानी, रेस्क्यू की तैयारी और आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी संसाधन सक्रिय रखने के निर्देश दिए। वहीं प्रशासन की ओर से स्थानीय ग्रामीणों से सतर्कता बरतने, रात में खेतों की ओर न जाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की गई है। फिलहाल ग्राम रवा और आसपास के इलाकों में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। पूरा मामला कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम रवा का है।