आलेख्य मतदाता सूची में मतदाता अपना नाम ceouttarpradesh.nic.in पर देखें : उप जिला निर्वाचन अधिकारी*
——————–
झांसी: अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) /उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग नई, दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण-2026 जनपद की यथा 222-बबीना, 223-झांसीनगर, 224-मऊरानीपुर एवं 225-गरौठा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 06 जनवरी 2026 को करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जनपद के मतदाता आलेख्य मतदाता सूची में अपना नाम देखने हेतु CEO UP के Web Portal ceouttarpradesh.nic.in पर जाकर Special Intensive Revision (SIR)-2026 पर क्लिक कर ईपिक नम्बर डालकर कर अपना नाम आलेख्य मतदाता सूची में देख सकते हैं। बेवसाइट jhansi.nic.in पर DEO (District Election Officer) Portal में SIR 2026 Draft Voter List Constituency-Wise पर उपलब्ध AC Name पर क्लिक करने पर विधानसभा नंबर व नाम के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 आलेख्य मतदाता सूची उपलब्ध है, जहां पर अपने बूथ का चयन करते हुए मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते हैं।
उन्होंने बताया कि मतदाता अपने मोबाइल से वोटर हेल्प लाइन (Voter Help Line App) मोवाइल फोन के प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते हैं। मतदाता को मतदाता सूची ऑफलाइन देखने हेतु अपने बूथ लेविल आफिसर, पदाभिहित स्थल, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय, झांसी में निःशुल्क देख सकते हैं।