• Sun. Jan 25th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*गौवंश संरक्षण को लेकर प्रशासन की संवेदनशील पहल, डीएम ने गौशाला पहुंचकर पहनाए काऊ कोट*

ByNeeraj sahu

Jan 8, 2026

*गौवंश संरक्षण को लेकर प्रशासन की संवेदनशील पहल, डीएम ने गौशाला पहुंचकर पहनाए काऊ कोट*

जालौन :० जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विकासखंड डकोर के ग्राम नुनसाईं स्थित गौशाला का निरीक्षण कर गौवंश संरक्षण के प्रति प्रशासन की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता का परिचय दिया। इस दौरान उन्होंने ठंड से बचाव के लिए गौवंशों को काऊ कोट पहनाए तथा स्नेहपूर्वक गुड़ खिलाकर उनके स्वास्थ्य एवं पोषण की जानकारी ली।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने गौशाला में उपलब्ध चारा, पेयजल, साफ-सफाई और शीतलहर से बचाव की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गौवंशों की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि गौवंश संरक्षण शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए सभी गौशालाओं में शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने गौशाला प्रबंधन समिति को निर्देशित किया कि नियमित निरीक्षण कर गौवंशों के स्वास्थ्य की निरंतर निगरानी की जाए तथा शीतलहर को देखते हुए सभी आवश्यक इंतजाम समय रहते पूरे किए जाएं, जिससे गौवंश सुरक्षित एवं स्वस्थ रह सकें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, ग्राम प्रधान, कार्यक्रम अधिकारी शरद अवस्थी सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

रविकांत द्विवेदी RK रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹
📲7007725321

Jhansidarshan.in