उ0प्र0 विधान परिषद की “शिक्षा का व्यवसायीकरण सम्बन्धी जाँच समिति” की बैठक नवीन कलैक्ट्रेट सभागार में 10 जनवरी को
——————
झांसी: मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद की “शिक्षा का व्यवसायीकरण सम्बन्धी जाँच समिति” के माननीय का0 सभापति डाॅ0 धर्मेन्द्र सिंह जी के सभापतित्व एवं समिति के मा0 सदस्यों की उपस्थित में जिला प्रशासन झांसी, ललितपुर एवं जालौन के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ दिनांक 10 जनवरी 2026 को पूर्वान्ह 10 बजे नवीन कलैक्ट्रेट सभागार, झांसी में समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक में मा0 का0 सभापति सहित उपस्थित समिति सदस्यों द्वारा जनपद में बेसिक, माध्यमिक, उच्चतर व स्नाकोत्तर विद्यालयों एवं मदरसों में अध्ययनरत छात्रों को विद्यालय/काॅलेज प्रशासन द्वारा मुहैया करायी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं एवं संसाधनों सहित परिवहन, हाॅस्टल, चिकित्सा सुविधा, शुल्क प्रतिपूर्ति, खाद्यान्न, शिक्षकों की उपलब्धता एवं शिक्षकों को प्रदान किये जाने वाले वेतन सहित अन्य भत्तें सम्बन्धी विषयों पर समीक्षा की जायेगी।