*जहां दहाड़ती थी दस्यु सुंदरी फूलन देवी, आज वहां सिसक रहा विकास*
जालौन जनपद की कालपी तहसील स्थित शेखपुर गुढ़ा गांव—दस्यु सुंदरी व पूर्व सांसद स्व. फूलन देवी की जन्मस्थली—आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। हालत यह है कि यहां अंतिम संस्कार के लिए शव ले जाना भी किसी सजा से कम नहीं।
गांव से यमुना घाट तक जाने वाला मुख्य रास्ता पूरी तरह बदहाल है। कच्ची सड़क पर जगह-जगह गंदा पानी और कीचड़ भरा हुआ है, जो बारिश के बाद दलदल में तब्दील हो गया। हाल ही में एक ग्रामीण की मृत्यु के बाद परिजनों और ग्रामीणों को शव लेकर कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ा, जहां फिसलन और गंदगी ने हालात और भी अमानवीय बना दिए।
जिस गांव का नाम देश-विदेश में जाना जाता रहा, वहां आजादी के दशकों बाद भी सम्मानजनक अंतिम यात्रा का रास्ता तक मयस्सर नहीं है।
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद सड़क निर्माण की ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने बदहाल रास्ते का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है, जिससे एक बार फिर प्रशासनिक दावों पर सवाल खड़े हो गए हैं।
यह मामला जालौन जिले के कालपी तहसील क्षेत्र स्थित शेखपुर गुढ़ा गांव का है।