*भीषण सर्दी में भी नहीं सार्वजनिक अलाव की ब्यवस्था तहसील प्रशासन मौन*
गरौठा झॉसी।। झॉसी जिले की तहसील गरौठा में प्रशासन की अनदेखी से अधिवक्ताओं एवं वादकारियों को ठिठुरन भरी सर्दी में भुगतना पड़ रहा है खामियाजा भीषण सर्दी में अलाव की ब्यवस्था न होने से तहसील गरौठा में आने वाले वादकारियों को काफी परेशानी हो रही वहीं नगर पंचायत गरौठा द्वारा जगह – जगह अलाव की ब्यवस्था की गई है लेकिन तहसील परिसर गरौठा में अब तक अलाव की कोई भी ब्यवस्था नहीं की गई है अलाव की ब्यवस्था न होने से स्थानीय लोगों एवं अधिवक्ताओं में प्रषासन के प्रति नाराजगी और रोश है भीशण सर्दी में लोग प्लास्टिक,दफती,कागज जलाकर भीशण सर्दी से बचने के लिये मजबूर हैं स्थानीय लोगों एवं अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन से तहसील परिसर में सार्वजनिक अलाव लगवाये जाने की मांग की है ।
रिपोर्ट‚कृष्ण कुमार