• Sun. Jan 25th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

400 से अधिक गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए।

ByNeeraj sahu

Dec 27, 2025

जालौन : ग्राम जखौली में स्व. उमाशंकर जखौली की स्मृति में कंबल वितरण कार्यक्रम

जालौन के कोंच तहसील क्षेत्र स्थित ग्राम जखौली में पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्वर्गीय उमाशंकर जखौली की स्मृति में आज एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां 400 से अधिक गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए।

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ भानु प्रताप सिंह वर्मा पूर्व राज्यमंत्री भारत सरकार,जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, उरई सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, विधान परिषद सदस्य आर.पी. निरंजन सहित कई जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम का आयोजन युवा समाजसेवी अभिलाष सिंह उर्फ रिशु जखौली द्वारा किया गया।

कंबल वितरण के दौरान जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि स्वर्गीय उमाशंकर जखौली का पूरा जीवन समाज सेवा और गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित रहा। उन्होंने हमेशा अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की चिंता की और जनसेवा को अपना धर्म माना। मंत्री ने कहा कि यह आयोजन उनके सामाजिक योगदान को सच्ची श्रद्धांजलि है।

मंत्री ने आगे कहा कि भाजपा सरकार गरीब, किसान, मजदूर और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड, भूख या अभाव से पीड़ित न रहे।

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी ने कहा कि स्वर्गीय उमाशंकर जखौली ने अपने कार्यकाल में विकास और गरीबों की सेवा को प्राथमिकता दी। उन्होंने इस आयोजन को प्रेरणादायक बताते हुए आयोजकों की सराहना की।

विधायकों विनोद चतुर्वेदी और सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने भी स्व. उमाशंकर जखौली के सामाजिक कार्यों को याद करते हुए कहा कि उनका व्यवहार सरल और सेवा भाव से परिपूर्ण था।

वहीं स्वर्गीय उमाशंकर जखौली के पुत्र अभिलाष सिंह उर्फ रिशु व परिजनों के द्वारा ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को कंबल वितरण कर कार्यक्रम के माध्यम से मानवता और समाज सेवा का संदेश दिया गया, जिसे ग्रामीणों ने सराहनीय बताया।

Jhansidarshan.in