कोंच में गद्दा गोदाम में लगी आग, समय रहते पाया गया काबू
कोंच (जालौन) कोंच तहसील की उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह उनको सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे स्टेशन के पास जवाहर नगर मोहल्ला निवासी वीरेंद्र कुमार अग्रवाल के आवास पर बने गद्दा गोदाम में आग लग गई। गोदाम में वेल्डिंग का कार्य चल रहा था, इसी दौरान निकली चिंगारी से गद्दों ने आग पकड़ ली।
सूचना मिलते ही तत्काल फायर सेफ्टी विभाग, नगर पालिका, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। इस दौरान कोंच नगर के नागरिकों ने भी सराहनीय सहयोग करते हुए गोदाम से गद्दे व सामान बाहर निकालने में मदद की, जिससे बड़ी क्षति होने से बच गई।
उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने बताया कि घटना में एक व्यक्ति के मामूली झुलसने की सूचना है, जिसे उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में भी इस स्थान पर आग लगने की घटना हो चुकी है, जिसकी जांच की जा रही है।
प्रशासन की तत्परता और नागरिकों की एकजुटता से एक बड़ा हादसा टल गया।
गद्दा गोदाम में लगी भीषण आग, धू-धू कर जला स्लीपवेल शोरूम
जालौन जनपद के कोंच कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के सामने जवाहर नगर मोहल्ले में स्थित स्लीपवेल गद्दा शोरूम में शनिवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते गोदाम धू-धू कर जलने लगा, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, जवाहर नगर निवासी वीरेंद्र अग्रवाल का यह शोरूम है, जिसमें स्लीपवेल गद्दों के साथ-साथ फ्रिज, कूलर और वाशिंग मशीन आदि का भी कारोबार किया जाता है। शोरूम की तीसरी मंजिल पर वेल्डिंग का कार्य चल रहा था, इसी दौरान वेल्डिंग से निकली चिंगारी ने ऊपर रखे गद्दों को अपनी चपेट में ले लिया।
कुछ ही पलों में आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। तीसरी मंजिल पर रखे स्लीपवेल के गद्दों में लगी आग तेजी से फैलने लगी, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। आग की ऊंची-ऊंची लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही नजर आने लगा।
आग लगते ही स्थानीय लोगों और शोरूम कर्मचारियों ने सामान बचाने का प्रयास शुरू कर दिया। लोग तीसरी मंजिल से गद्दे और अन्य सामान नीचे उतारने में जुटे रहे, ताकि नुकसान को कम किया जा सके। मौके पर भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई।
प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस आगजनी में 10 लाख रुपये से अधिक के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का भरसक प्रयास किया गया।
फिलहाल स्थिति पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं और प्रशासनिक व पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है।
रविकांत द्विवेदी RK रिपोर्टर,