• Sun. Jan 25th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ग्राम बंधौली में अमानवीय हालात, खड़ी फसल में करना पड़ा अंतिम संस्कार

ByNeeraj sahu

Dec 27, 2025

ग्राम बंधौली में अमानवीय हालात, खड़ी फसल में करना पड़ा अंतिम संस्कार

जालौन जिले के विकासखंड डकोर अंतर्गत ग्राम बंधौली में एक बेहद अमानवीय और शर्मनाक दृश्य देखने को मिला, जहां मोक्ष धाम के अभाव में ग्रामीणों को खड़ी फसल में ही अंतिम संस्कार करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
जानकारी के अनुसार ग्राम बंधौली निवासी अवध रानी पत्नी स्वर्गीय बदलू प्रसाद का निधन हो गया। लेकिन गांव में आज तक मोक्ष धाम न होने के कारण परिजनों और ग्रामीणों को मजबूरी में खेतों के बीच अंतिम संस्कार करना पड़ा। यह दृश्य तथाकथित डबल इंजन सरकार में बुनियादी सुविधाओं के दावों पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

ग्रामीणों का कहना है कि अभी तो बरसात का मौसम नहीं है, फिर भी अंतिम संस्कार में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में हालात और भी भयावह हो जाते हैं। बारिश के कारण रास्तों में कीचड़ भर जाता है, नदी किनारे तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है और कई बार बीच बारिश में ही अंतिम संस्कार करना पड़ता है।

ग्रामीणों के अनुसार, मोक्षधाम तक पहुंचने का कोई सुगम रास्ता नहीं है। तमाम समस्याओं के बावजूद ग्रामीण किसी तरह नदी किनारे पहुंचते हैं और भारी कठिनाइयों के बाद अंतिम संस्कार संपन्न हो पाता है। वर्तमान स्थिति यह है कि मजबूरी में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाकर अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में मोक्ष धाम का निर्माण हो चुका है, तो डकोर ब्लॉक का ग्राम बंधौली ही पीछे क्यों रह गया?

क्या इसके पीछे लापरवाही है या किसी स्तर पर उदासीनता? और आखिर क्यों आज भी ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है?

ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने खंड विकास अधिकारी डकोर, रमेश चंद्र शर्मा से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका।

वहीं मीडिया टीम से बातचीत में बीडीओ रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि ग्राम बंधौली में मोक्ष धाम प्रस्तावित है और जल्द ही गांव को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

अब देखने वाली बात यह होगी कि यह आश्वासन कब हकीकत में बदलेगा और ग्राम बंधौली के ग्रामीणों को कब तक इस अमानवीय स्थिति से राहत मिलेगी।

Jhansidarshan.in