पतारा स्टेशन पर PQRS साइडिंग कार्य सफलतापूर्वक कमीशंड, परिचालन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि
मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर / ब्रांच लाइन कुमारी रश्मि गौतम के नेतृत्व में झाँसी मंडल के अंतर्गत पतारा स्टेशन पर PQRS साइडिंग से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य दिनांक 27.12.2025 को सफलतापूर्वक कमीशन कर दिया गया।
इस परियोजना के अंतर्गत पतारा स्टेशन पर स्थापित EI (Hitachi OEM) इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली में आवश्यक तकनीकी परिवर्तन (Alteration) किए गए, जिससे आधुनिक सिग्नलिंग व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया गया है।
इस कमीशनिंग के अंतर्गत कुल 35 रूट्स को सफलतापूर्वक जोड़ा गया है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही, साइडिंग संचालन तथा मेंटेनेंस गतिविधियों को अधिक सुचारु रूप से संचालित किया जा सकेगा। इस उन्नयन से स्टेशन की परिचालन लचीलापन (Operational Flexibility) में वृद्धि हुई है तथा ट्रेनों के नियमन में भी उल्लेखनीय सुविधा प्राप्त होगी।
PQRS साइडिंग के कमीशंड होने से संबंधित खंड में इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ट्रैक रिन्यूअल (TRR) कार्य अब पूर्ण क्षमता के साथ किया जा सकेगा। इससे न केवल कार्य की गति में तेजी आएगी, बल्कि रेल संरक्षा मानकों को भी और अधिक मजबूती मिलेगी।
यह महत्वपूर्ण कार्य सिग्नल एवं दूरसंचार, इंजीनियरिंग, परिचालन तथा विद्युत विभागों के आपसी समन्वय से, सभी संरक्षा मानकों का पूर्ण पालन करते हुए, निर्धारित समय-सीमा में सुरक्षित रूप से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
मनोज कुमार सिंह
जनसंपर्क अधिकार
झाँसी मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर व्यावसायिक स्थलों के बेहतर उपयोग हेतु ईओआई आमंत्रित
उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल में प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध एवं अल्प-उपयोग में आ रहे व्यावसायिक स्थलों के अधिकतम एवं प्रभावी उपयोग के उद्देश्य से इच्छुक एवं अनुभवी परामर्शदात्री फर्मों/एजेंसियों से अभिरुचि अभिव्यक्ति (Expression of Interest – EOI) आमंत्रित की गई है।
यह ईओआई झाँसी मंडल के सभी स्टेशनों के लिए प्रस्तुत की जा सकती है, विशेष रूप से वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, खजुराहो, बांदा, उरई, ललितपुर एवं चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशनों के लिए।
कार्य का दायरा:
परामर्शदाता द्वारा स्टेशन परिसर एवं सर्कुलेटिंग एरिया में उपलब्ध व्यावसायिक स्थलों का स्टेशनवार आकलन किया जाएगा। साथ ही उपलब्ध स्थानों के सर्वोत्तम व्यावसायिक उपयोग, राजस्व अनुमान, वर्तमान में कम उपयोग हो रहे स्थलों के वैकल्पिक उपयोग, यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नए राजस्व स्रोतों की पहचान, स्टेशन बैलेंस शीट की तैयारी तथा आवश्यकतानुसार आंकड़ों, विश्लेषण एवं ड्रॉइंग्स सहित स्टेशनवार व्यावसायिक उपयोग योजना तैयार की जाएगी।
ईओआई का उद्देश्य:
इस ईओआई का मुख्य उद्देश्य सक्षम एवं अनुभवी परामर्शदाताओं का चयन करना है, ताकि प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध एवं अल्प-उपयोग में आ रहे स्थलों का बेहतर व्यावसायिक उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। इससे गैर-किराया राजस्व में वृद्धि, यात्री सुविधाओं में सुधार तथा स्टेशनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकेंगे।
ईओआई जमा करने की अंतिम तिथि:
ईओआई 27.01.2026 तक प्रस्तुत की जा सकती है।
ईओआई प्रस्तुत करने का माध्यम:
इच्छुक एजेंसियाँ अपनी ईओआई ई-मेल के माध्यम से [sdcmjhs@gmail.com](mailto:sdc